Home छत्तीसगढ़ सना परवीन ने मेडिकल काउंसलिंग परीक्षा उत्तीर्ण कर डॉक्टर में चयन

सना परवीन ने मेडिकल काउंसलिंग परीक्षा उत्तीर्ण कर डॉक्टर में चयन




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

रतनपुर के सना परवीन ने मेडिकल काउंसलिंग परीक्षा में उत्तीर्ण कर डॉक्टर में चयन , एफ एम जी इ दिसंबर 2023 के सत्र नतीजों की घोषणा आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड मंगलवार 6फरवरी को आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर कर दी जो उम्मीदवार 20जनवरी की आयोजित परीक्षा में सम्मिलित हुए थे ।इस परीक्षा में रतनपुर नगर के सना परवीन ने प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण होकर रतनपुर नगर में डॉक्टर बनने की उपलब्धि हासिल किया।सना परवीन अपने सफलता का श्रेय अपने दादा शेख जैनुल्ला ,दादी मरियम शेख माता पिता शेख मुबारक ,परवीन बानो ,परिवार के चाचा शेख अब्दुल्ला शेख वली उल्लाह को दिया ,।सना परवीन ने बताया शासकीय शाला हिंदी मीडियम में 12वी तक पढ़ाई करने के बाद सतत कड़ी मेहनत के साथ अपना लक्ष्य को प्राप्त किया ,उनका सपना गरीबों एवं स्वास्थ सेवा जरूरतमंद को अपने नगर में बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर सकू ।