तागा के सरकारी स्कूल के मेगा पीटीएम मे उमडी पालको की भीड, पालको को बच्चो के शैक्षिक स्तर की दी गई जानकारी ,नोडल अधिकारी डा मनोज अग्रवाल ने किया मेगा पीटीएम का अवलोकन
कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन मे सरकारी स्कूलो को निजि स्कूलो के तर्ज पर समृध्द करने के उद्देश्य से सरकारी स्कूलो मे मेगा पीटीएम करने का निर्णय लिया जिसके तारतम्य मे अकलतरा ब्लाक के तागा संकुल के विभिन्न स्कूलो मे मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए तागा संकुल समन्वयक अनुभव तिवारी ने बताया की तागा के सभी सरकारी स्कूलो मे मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया जिसमे पालको ने बढचढकर हिस्सा लिया व अपने बच्चो के शैक्षिक स्तर के बारे मे जानने के लिए उत्सुक दिखे शिक्षको के व्दारा सभी पालको को बच्चो के स्तर के बारे मे जानकारी दी गई शासकीय प्राथमिक शाला तागा के मेगा पीटीएम मे बच्चो के माताओ की उपस्थिति सर्वाधिक रही माताओ ने अपने बच्चो के पढाई के बारे मे शिक्षको से प्रश्न भी किए नोडल अधिकारी डा मनोज अग्रवाल की उपस्थिति मे पालको के मन मे उठ रहे प्रश्नो का शिक्षको ने उत्तर भी दिया और पालको को संतुष्ट करने का प्रयास भी किया शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तागा ,शासकीय उन्नयन प्राथमिक तागा,शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तागा मे भी मेगा पीटीएम मे अभिभावक उपस्थित हुए और बच्चो के स्तरो के बारे मे पूछताछ किए मेगा पीटीएम मे उपस्थित नोडल अधिकारी डा मनोज अग्रवाल ने पढाई का कोना ,बोलेगा बचपन ,जैसे कार्यक्रमो की सराहना करते हुए बच्चो की प्रतिभा को मंच देने वाला कार्यक्रम बताया इस दौरान तागा प्रभारी प्राचार्य श्रीमती आर पाण्डेय ,प्रधान पाठक ,एल पी पाण्डेय ,संकुल समन्वयक अनुभव तिवारी ,अपराजिता सिंह ,शांति साहू ,चित्रलेखा मरावी मधु कारकेल रामकुमार कश्यप रामचरण सूर्यवंशी राजेश मरावी अजय सूर्यवंशी सुलोचना बरेठ, नन्दलाल साहू ,चंद्रशेखर महतो ,बसंत मरकाम ,रामनाथ खरे ,रविशंकर कौशिक ,विवेक पाटले शारदा थवाईत ,अँजली सिंह ,पदमिनी शर्मा ,मुकेश कैवर्त ,फणिन्द्र कौशिक उपस्थित रहे