Home छत्तीसगढ़ कलार समाज परीक्षेत्रीय पदाधिकारीओ का बैठक हुआ संपन्न,,भगवान श्री सहस्त्रबाहु की पूजा...

कलार समाज परीक्षेत्रीय पदाधिकारीओ का बैठक हुआ संपन्न,,भगवान श्री सहस्त्रबाहु की पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मुंगेली

मुंगेली – मुंगेली जिला के अंतर्गत जरहागांव में आज दिन रविवार को कलार समाज जरहागांव के नेतृत्व में जिला परिक्षेत्रीय पदाधिकारीओ का बैठक बस स्टैंड स्थित भवन में संपन्न हुआ! बैठक के दौरान जिला के अंतर्गत पथरिया सकेत राज,मुंगेली, सल्हया, सुकली,विजयपुर राज, जरहागांव, ठकुरीकापा राज ,चकरभट्ठा,अमोरा, कुकुसदा, बरतोरी सहित जिला भर के पदाधिकारीओ की उपस्थिति रही! बैठक का शुभारंभ इष्ट देव भगवान श्री सहस्त्रबाहु की पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया! कार्यक्रम की अध्यक्षता जरहागांव कलार समाज अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार जायसवाल द्वारा किया गया! कार्यक्रम का संचालन अजय जायसवाल ने किया! संचालन के दौरान राधा रानी के भजन से शुभारंभ किया गया! तत्पश्चात उपस्थित सभी परीक्षेत्रीय पदाधिकारी ने अपना परिचय दिए और क्रमश समाज विकास व समरसता बनाए रखने पर अपना अपना विचार प्रकट किए! जिले के परीक्षेत्रियों में समाज में हो रहे गतिविधियों को लेकर सभी ने अपनी अपनी विचार रखा तथा साथ ही आगामी महासभा सम्मेलन मुंगेली जिला मे करने का निर्णय लिया गया, सम्मेलन के दौरान जिला इकाई पदाधिकारीओ का गठन करने का विचार पर सभी परिक्षेत्रीय पदाधिकारी सहित उपस्थित सामाजिकजनों ने हामी भरी! कार्यक्रम का आभार व्यक्त चकरभट्ठा ठकुरीकापा राज कार्यकारी अध्यक्ष अजय जायसवाल ने किया ! कार्यक्रम के दौरान सकेत पथरिया राज अध्यक्ष दिनेश जायसवाल, सचिव गोविंद, उपाध्यक्ष बलिराम जायसवाल, चकरभट्ठा ठकुरीकापा अध्यक्ष पवन जायसवाल, युवा अध्यक्ष इंकु जायसवाल, उपाध्यक्ष श्यामसुंदर डडसेना, ललित जायसवाल , विजयपुर राज उपाध्यक्ष छत्रपाल जायसवाल,कुलभूषण, लोमेस, राजेंद्र जायसवाल, डॉ रुपेश,सहित जिला भर के पदाधिकारी की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ!