राष्ट्रीय बधिरता बचाव व रोकथाम कार्यक्रम के अंतर्गत ‘‘ वर्ड हियरिंग डे ‘‘ 03 मार्च से 09 मार्च 2019 तक आयोजित किया जाना है। कलेक्टर श्री महादेव कांवरे द्वारा समय सीमा की बैठक में कान की देख भाल व सुरक्षा कार्ड का विमोचन किया गया। बैठक के दौरान कान की देखभाल व सुरक्षा के संबंध में विडियों का प्रदार्शन किया गया साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. के. शर्मा द्वारा कान की देखभाल व सुरक्षा के संबंध में निम्न जानकारी दी गई। डॉ. श्री शर्मा ने बताया कि कान में पानी न जाने दें और किसी प्राकर का तरल पदार्थ न डालें, मवाद को साफ और नरम कपडे़ से साफ करें, मवाद में बदबू होना या खून आना गम्भीर रोग के लक्षण हो सकते है, कान से मवाद आते रहने से, बहरापन हो सकता है, कान में कभी भी नुकीली वस्तु मत डालिए, बच्चें या व्यस्क को कान पर मत मारिए, कान को तेज शोर से बचाइए, कानों में गंदा पानी नहीं आने दें, बच्चा यदि कक्षा में अनमना रहे और ध्यान न दे तो हो सकता है, वह कम सुनता हो, बच्चों को कान में कुछ डालने से रोकें, किसी बच्चें का कान बहता हो या कम सुनता हो तो उसकी डॉक्टरी जांच करवायें।