रायपुर। लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही तीन संसदीय सीटों कांकेर, महासमुंद तथा राजनांदगांव के लिए मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही दूसरे चरण में कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।इस चरण के लिए नामांकन पत्र 26 मार्च तक जमा किये जा सकेंगे, नामांकन पत्रों की जाँच 27 मार्च को होगी वहीं 29 मार्च तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।
उन्होने बताया कि इस चरण के मतदान के लिए व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। तीनों लोकसभा क्षेत्रों के 48 लाख 95 हजार 719 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। कुल मतदाताओं में 24 लाख 63 हजार 102 महिलाएं, 24 लाख 32 हजार 554 पुरुष तथा 63 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए 6484 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।