रायपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस द्वारा जारी किया गया घोषणा पत्र को कोरबा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत ने आर्थिक ऊंचाईयों को छूने का संकल्प बताया है। उन्होंने कहा कि देश के हजारों लोगों के राय मशविरा के बाद बनाया गया कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में आप सभी के अपार समर्थन के बाद बनी कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा जनता से किए गए वादे किसानों का कर्जा माफ, धान का समर्थन मूल्य 2500 और बिजली बिल हाफ को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में निभाने में न तो कोई देरी की है और न ही कोई गुरेज किया है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में कृषि बजट अलग से पेश करने का वादा सर्वाधिक उल्लेखनीय है। गरीबी पर वार और न्याय योजना में 72 हजार सालाना देने के साथ-साथ पंचायतों में 10 लाख लोगों को रोजगार देकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, स्वास्थ्य व शिक्षा के लिए बजट की बढ़ोत्तरी व 22 लाख रिक्त शासकीय पदों पर भर्तियों के साथ-साथ नए रोजगार के लिए तीन वर्षों की शासकीय बाधाओं को समाप्त करने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल किया गया है। कांग्रेस की सरकार आते ही वादों के अनुरूप ये तत्काल पूरे किए जाएंगे। कांग्रेस पार्टी ने सदैव जनकल्याणकारी शासन दिया है। इस घोषणा पत्र में यही वादा किया है कि पिछले पांच साल में लोगों को जो तकलीफें हुई हैं वह दूर होंगी।