Home समाचार देश का पैसा लेकर भागने वाले बाहर, किसान जेल के अंदर, यह...

देश का पैसा लेकर भागने वाले बाहर, किसान जेल के अंदर, यह कैसा न्याय: राहुल




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि देश के बैंकों के करोड़ों रुपए लेकर विदेश भाग जाने वाले बाहर है, जबकि दस से बीस हजार का कर्ज लेने वाले किसान जेल में, यह कैसा न्याय है। राहुल गांधी मध्यप्रदेश के रीवा में कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोघित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब ऐसा नहीं चलेगा, बड़े चोरों को पकड़कर जेल में बंद करना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आई तो किसानों, युवाओं, महिलाओं, व्यापारियों, गरीबों सबके साथ न्याय होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के आने पर न्याय योजना लागू कर देश की अर्थव्यवस्था में सुधार करेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार एक साल में 22 लाख लोगों को रोजगार देगी। जबकि 10 लाख लोगों को गांव में रोजगार देंगे। युवाओं को रोजगार लगाने के लिए सरकारी कार्यालय से अनुमति नहीं लेनी होगी। इसके साथ ही उन्होंने आदिवासियों को उनका मालिकाना हक दिलाए जाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहली बार उद्योग लगाने के लिए जमीन अधिग्रहीत करने के बाद उद्योग नहीं लगने की स्थिति में किसानों को जमीन वापस कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार रीवा को विकास का मॉडल बनाएगी। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों और सामाजिक संगठनों के लोगों से भी मुलाकात की।