Home खास खबर धूमधाम से मनाया जाएगा भैरव बाबा का नौ दिवसीय महापर्व!भैरव जयंती महोत्सव

धूमधाम से मनाया जाएगा भैरव बाबा का नौ दिवसीय महापर्व!भैरव जयंती महोत्सव




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

श्री भैरव जयंती महोत्सव: रतनपुर में नौ दिवसीय

बिलासपुर- रतनपुर श्री भैरव जयंती महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। नगर के भैरव भक्त 21 नवंबर से शुरू होने वाले इस नौ दिवसीय धार्मिक महोत्सव को लेकर उत्साहित हैं।
हर साल की तरह इस साल भी माघ कृष्ण पक्ष अष्टमी को श्री भैरव जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव बाबा मंदिर में होने वाले इस महोत्सव के लिए मंदिर प्रबंधन और नगरवासी मिलकर जोरदार तैयारियां कर रहे हैं।

कलश यात्रा से होगा शुभारंभ:

मंदिर प्रबंधक पंडित जागेश्वर अवस्थी ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ 21 नवंबर को कलश यात्रा के साथ होगा। इसके बाद विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जयंती के दिन, शनिवार को, तंत्र अधिष्ठाता श्री भैरव बाबा का दिव्य रूप भक्तों को दर्शन देगा। साथ ही, प्रतिदिन भगवान भैरव नाथ की विशेष पूजा होगी।

नौ दिनों तक चलेगा रुद्र महायज्ञ:

मंदिर परिसर में स्थापित यज्ञ कुंड में क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्वान आचार्यों के नेतृत्व में रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के नामचीन हस्तियां और नगर के गणमान्य जन इस यज्ञ में शामिल होकर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना करेंगे।

प्रतिदिन निःशुल्क भंडारा:

दूर-दराज से आने वाले भक्तों के लिए मंदिर परिसर में स्थित धर्मशाला में निःशुल्क भंडारे की व्यवस्था की गई है।

सभी बन सकते हैं यजमान:

पंडित जागेश्वर अवस्थी ने बताया कि रुद्र महायज्ञ का उद्देश्य जन कल्याण है एवं
विश्व कल्याण की कामना को लेकर हर साल यह यज्ञ बड़े ही धूमधाम से कराया जाता है जिसमें उत्तर प्रदेश और प्रदेश के वैदिक विद्वान शामिल होकर यज्ञ को संपन्न करते हैं।
। कोई भी व्यक्ति मंदिर में पंजीकरण कराकर यज्ञ में यजमान बन सकता है।
होंगे रामलीला और सांस्कृतिक कार्यक्रम:
महोत्सव के दौरान रात 8 बजे से रामलीला का मंचन किया जाएगा। साथ ही, अन्य धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।

प्रदेश भर के भक्तों का उत्साह:

तंत्र अधिष्ठाता श्री भैरव बाबा की जन्मोत्सव महोत्सव को यादगार बनाने के लिए जिले भर के भक्तजन जोरदार तैयारी कर रहे हैं। मंदिर प्रबंधन के सदस्य,पण्डित दिलीप दुबे, कान्हा तिवारी, राजेन्द्र दुबे,महेश्वर पांडेय , विक्की अवस्थी,संजय सोंनी, सोनू तम्बोली,सहित और अन्य लोग भी इस आयोजन में जुटे हुए हैं।