


रतनपुर- कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने एक बार फिर अपनी सरल, मिलनसार और जनसंपर्क से भरपूर छवि का परिचय देते हुए रतनपुर के महामाया पारा में थवाईत परिवार के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने परिवारजनों के साथ आत्मीय संवाद किया और उनके सुखद भविष्य की कामना की।
कृष्णा थवाईत और उनके परिजनों के लिए यह दिन विशेष रहा, जब क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक स्वयं उनके आमंत्रण पर उनके घर पहुंचे और पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए। थवाईत परिवार लंबे समय से सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहा है और स्थानीय स्तर पर सम्मानित परिवार माना जाता है।
विधायक श्रीवास्तव का इस कार्यक्रम में शामिल होना यह दर्शाता है कि वे केवल एक जनप्रतिनिधि नहीं, बल्कि आम जनता के सुख-दुख में सहभागी एक सच्चे जनसेवक हैं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आसपास के लोगों से भी मुलाकात की और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करते हुए आश्वासन दिया कि जनहित हमेशा उनकी प्राथमिकता में रहेगा।
स्थानीय नागरिकों ने विधायक की इस सहजता और थवाईत परिवार के प्रति उनके स्नेह को सराहा। कार्यक्रम में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना हुई और उपस्थित लोगों को आत्मीय आतिथ्य मिला।
इस अवसपर पर सुभाष अग्रवाल,शीतल जायसवाल,अरुण त्रिवेदी,राजा रावत,रवि रावत,जितेंद्र चंदेल,संतोष सोनी,बलराम तंबोली,पवन यादव,दिव्यांशु बरगाह, आशीष पांडे,कृष्ण तंबोली सहित सभी मौजूद रहे ।