Home समाचार दिखेंगे कई शानदार फीचर्स, 20 इंच का टीवी और मिनी फ्रिज के...

दिखेंगे कई शानदार फीचर्स, 20 इंच का टीवी और मिनी फ्रिज के साथ आ रही है टोयोटा इनोवा




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

जयपुर। भारत की मशहूर कार मोडिफाई कंपनी डीसी डिजाइन ने हाल ही में टोयोटा किर्लोस्कर की पॉपुलर एसयूवी कार इनोवा क्रिस्टा को मोडिफाई किया है। कंपनी ने इस कार के अंदर से पूरी तरह से बदलकर रख दिया है। मॉडिफिकेशन के बाद इस कार को अंदर से पहचान पाना बेहद मुश्किल है।

डीटी डिजाइन ने इस मॉडिफाइड मॉडल को लाउंज अल्टीमेट एडिशन नाम के साथ पेश किया है। इस मोडिफाईड मॉडल की सबसे खास बात यह है कि इसे ड्राइवर सीट बीच में कम्प्लीट पार्टिशन कर दिया गया है। जबकी इसके केबिन में 2 पैसेंजर्स के लिए 24 इंच का कैप्टन सीट भी दिया गया है।

बता दें कि डीसी डिजाइन ने टोयोटा के इस कार के केबिन को पूरा बदलकर रख दिया है। इस कार में दो पैसेंजर के लिए सीट दी गई है। यह 14 इंच का कैप्टन सीट है जो कि 150 डिग्री तक झुक सकती है। इसके अलावा इसके केबिन में 20-इंच के एलईडी टीवी को फिट किया गया है जिसे डीवीडी प्लेयर के साथ जोड़ा गया है। इस कार में 7 लीटर का मिनी रेफ्रिजरेटर भी लगाया गया है।कार के अंदर LED लाइट्स वाली फिनिशिंग दी है। केबिन में बैठे पैसेंजर्स को ड्राइवर से बात करने माइक का करना होता है।

हालांकी डीसी डिजाइन ने इस कार के इंजन में किसी तरह का कोई बदलाव नही किया गया है। इस कार में पहले की तरह ही 2694 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है। यह इंजन मैक्सिमम 5200 आरपीएम पर 166 पीएस की पावर और 4000 आरपीएम पर 245 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करती है।