Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : CM भूपेश बघेल का दावा, छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों...

छत्तीसगढ़ : CM भूपेश बघेल का दावा, छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर जीत दर्ज करेगी कांग्रेस




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी, उस जीत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सिर्फ रीचार्ज ही नहीं किया बल्कि जनता का ध्यान भी कांग्रेस की तरफ आकर्षित किया था. जिससे नरेंद्र मोदी और अमित शाह का प्रभाव कम हुआ.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत पर क्यों ब्रेक लगा? इसका जवाब देते हुए सीएम बघेल ने कहा कि बीजेपी के लिए चुनाव जीतने के लिए अमित शाह मशीन बने हुए थे, उसे छत्तीसगढ़ की जनता ने खराब कर दिया. जिससे उनका आत्मविश्वास हिला हुआ है क्योंकि हमने उनके एक-एक मुद्दे जो जनता से जुड़े थे रमन सरकार उनके विरुद्ध काम कर रही थी, हमने जनता के सामने वो सब बताए और जनता को खुद से जोड़ा.

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में बीजेपी के कमबैक पर पूछे गए सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि वो पराजित सेना है. छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव खत्म हुए सिर्फ तीन महीने ही हुए हैं. बीजेपी का छत्तीसगढ़ में जो ढांचा है वो पूरी तरह से खोखला हो चुका है, उस ढांचे को हमने ढाह दिया है. अब बीजेपी को छत्तीसगढ़ में पुन: खड़े होने में समय लगेगा.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमने जो छत्तीसगढ़ में किया उसका असर आसपास के राज्यों में भी देखने को मिलेगा. आज मध्यप्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, केरला में छत्तीसगढ़ की ही चर्चा हो रही है. आज बीजेपी इनता पीछे चली गई है कि उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्यों में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस ओडिशा में 11 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.