Home समाचार टिकट नहीं दिए जाने पर सिद्धू- मेरी पत्नी झूठ नहीं बोलती

टिकट नहीं दिए जाने पर सिद्धू- मेरी पत्नी झूठ नहीं बोलती




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के कुछ दिन पहले दिए गए बयान का समर्थन करते हुए कहा कि वह कभी झूठ नहीं बोलेंगी. नवजोत कौर सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता आशा कुमारी पर अमृतसर से लोकसभा टिकट नहीं दिए जाने का आरोप लगाया था.

गुरुवार को नवजोत सिंह सिद्धू से जब उनकी पत्नी के आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मेरी पत्नी नैतिक रूप से इतनी मजबूत हैं कि वह कभी झूठ नहीं बोलेंगी. यही मेरा जवाब है.’

नवजोत कौर सिद्धू ने 14 मई को आरोप लगाया था कि अमरिंदर सिंह और पार्टी के पंजाब मामलों की प्रभारी आशा कुमारी ने उनका अमृतसर संसदीय क्षेत्र से मिलने वाला टिकट नहीं मिलने दिया. नवजोत कौर सिद्धू ने कहा था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को लग रहा है कि वह पंजाब की 13 की 13 सीटें जीत रहे हैं और पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू की जरूरत नहीं है. कांग्रेस नेता की पत्नी ने कहा कि इसलिए नवजोत सिंह सिद्धू वहीं प्रचार कर रहे हैं, जहां पर उनकी जरूरत है.

नवजोत कौर सिद्धू ने अमृतसर में संवाददाताओं से कहा था, “कैप्टन साहब और आशा कुमारी सोचते हैं कि मैडम सिद्धू (नवजोत कौर) सांसद का टिकट पाने के योग्य नहीं हैं. अमृतसर से मुझे टिकट इस आधार पर नहीं दिया गया कि अमृतसर में दशहरा के मौके पर हुए ट्रेन हादसे (पिछले साल अक्टूबर में जिसमें 60 लोग मारे गए थे) की वजह से मैं जीत नहीं पाऊंगी. कैप्टन एवं आशा कुमारी ने कहा था कि मैडम सिद्धू जीत नहीं सकती हैं.”