Home समाचार देश को मिले 382 जांबाज अफसर, PHOTOS में देखें IMA पासिंग आउट...

देश को मिले 382 जांबाज अफसर, PHOTOS में देखें IMA पासिंग आउट परेड 2019




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से पासआउट होकर 459 कैडेट्स आज विभिन्न सेनाओं में अफसर बन गए.

 कदम-कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा..ये जिंदगी है कौम की, तू कौम पे लुटाए जा.' इस गीत पर चेटवुड बिल्डिंग के सामने ड्रिल स्क्वायर पर कदमताल करते हुए जेंटलमैन कैडेट्स अंतिम पग पार कर सेना में अफसर बन गए. इस दौरान इन कैडेट्स पर हवाई पुष्प वर्षा की गई.

कदम-कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा..ये जिंदगी है कौम की, तू कौम पे लुटाए जा.’ इस गीत पर चेटवुड बिल्डिंग के सामने ड्रिल स्क्वायर पर कदमताल करते हुए जेंटलमैन कैडेट्स अंतिम पग पार कर सेना में अफसर बन गए. इस दौरान इन कैडेट्स पर हवाई पुष्प वर्षा की गई.

 आज 382 जांबाज अफसर भारतीय सेना का हिस्सा बने हैं. जबकि मित्र राष्ट्रों के 77 कैडेट्स पासआउट हुए हैं.

आज 382 जांबाज अफसर भारतीय सेना का हिस्सा बने हैं. जबकि मित्र राष्ट्रों के 77 कैडेट्स पासआउट हुए हैं.

 पासआउट परेड (पीओपी) में मुख्य अतिथि दक्षिण पश्चिम कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन रहे. जिन्होंने परेड की सलामी ली.

पासआउट परेड (पीओपी) में मुख्य अतिथि दक्षिण पश्चिम कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन रहे. जिन्होंने परेड की सलामी ली.

 इससे पहले ड्रिल स्क्वायर पर कैडेट आईएमए का ध्वज लेकर ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने पहुंचे.

इससे पहले ड्रिल स्क्वायर पर कैडेट आईएमए का ध्वज लेकर ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने पहुंचे.

 सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर मार्कर्स कॉल के साथ परेड का आगाज हुआ. इसके बाद ड्रिल स्क्वायर पर कदमताल करते हुए 459 जेंटलमैन कैडेट्स चैटवुड भवन के सामने पहुंचे. इस दौरान आईएमए के आसपास का क्षेत्र जीरो जोन रहा. यातायात मार्ग को बल्लूपुर और प्रेमनगर से डायवर्ट कर दिया गया.

सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर मार्कर्स कॉल के साथ परेड का आगाज हुआ. इसके बाद ड्रिल स्क्वायर पर कदमताल करते हुए 459 जेंटलमैन कैडेट्स चैटवुड भवन के सामने पहुंचे. इस दौरान आईएमए के आसपास का क्षेत्र जीरो जोन रहा. यातायात मार्ग को बल्लूपुर और प्रेमनगर से डायवर्ट कर दिया गया.