बैंक से बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से फिनो पेमेंट्स बैंक की सुविधाएं शुरू की जा रही हंै। इसमें ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, पेमेंट जमा करना, पैसा निकालना समेत अन्य सिस्टम बैंक से ज्यादा सुविधाएं होंगी। इसी वजह से छत्तीसगढ़ के कोने-कोने में फिनो पेमेंट्स बैंक का विस्तार किया जाएगा। ताकि प्रदेश की जनता को बैंक से बेहतर सुविधाएं मिल सके। फिनो पेमेंट्स बैंक के मध्य और पश्चिम के वरिष्ठ विभागीय प्रमुख हिमांशु मिश्रा ने कहा कि मुंबई स्थित फिनो पेमेंट्स बैंक ने छत्तीसगढ़ में सुविधाजनक और सुलभ बैंकिंग शुरू की है।
नए युग की इस फिजिटल बैंकिंग मॉडेल सभी स्थानों की दुकानों में बैंकिंग केंद्रों में परिवर्तित करता हैं। हाल ही में फिनो पेमेंट्स बैंक ने रायपुर के मैग्नेटो मॉल के पास भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप में यह सेवा शुरू की है और छत्तीसगढ़ में पूरा विस्तार किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि देखा जाता है कि बैंक की सर्विसेस एक समय निर्धारित हैं, लेकिन फिनो पेमेंट्स बैंक सुबह 8 से शाम 7 बजे तक खुलेगा और इसका लाभ जनता को सीधे मिलेगा। साथ ही हमारा ब्रांच छुट्टी के दिन भी खुला रहेगा।