Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : राजस्व एवं आपदा, पुनर्वास और पंजीयन स्टाम्प मंत्री जयसिंह अग्रवाल...

छत्तीसगढ़ : राजस्व एवं आपदा, पुनर्वास और पंजीयन स्टाम्प मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने ली वाणिज्यकर (पंजीयन) विभाग की समीक्षा बैठक




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

राजस्व एवं आपदा, पुनर्वास और पंजीयन स्टाम्प मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में वाणिज्यकर (पंजीयन) विभाग की समीक्षा बैठक ली। अधिकारियों ने विभाग के कार्यो के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विगत चार वर्ष से जमीन पंजीयन की दर में लगभग एक प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जिला में दरों का निर्धारण जिला स्तरीय समिति के अनुशंसा पर तय किया जाता है। अधिकारियों ने बताया कि डायवर्सन के नियमों का अपडेशन किया जाना है और ऑनलाइन प्रकिया में आ रही दिक्कतों का भी निराकरण किया जाना है।

बैठक में राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने विभाग के आबंटित बजट की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए पंजीयन कार्यालयों का रिनोवेशन और कार्यालय में जन सुविधाएं बढ़ाने के संबंध में भी अधिकारियों से चर्चा की। समीक्षा बैठक में सचिव वाणिज्यकर (पंजीयन) श्री सुबोध सिंह, महानिरीक्षक पंजीयन श्री धर्मेश साहू, उप महानिरीक्षक श्री मदन कोर्वे एवं जिला पंजीयक दुर्ग श्री सुशील खलखो, जिला पंजीयक बिलासपुर श्री जे.एस. आर्मो सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।