Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ सामाजिक स्टार्ट-अप प्रोग्राम अंतर्गत 10 सामाजिक उद्यमी होंगे सम्मानित

छत्तीसगढ़ सामाजिक स्टार्ट-अप प्रोग्राम अंतर्गत 10 सामाजिक उद्यमी होंगे सम्मानित




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

यूनाइटेड किंगडम और कनाडा की ग्लोबल स्कूल फॉर सोशल एंटरप्रेन्योर नेटवर्क की संस्थान स्कूल फॉर सोशल एंटरप्रेन्योर्स (SSE) इंडिया द्वारा 24 जून को रायपुर में 10 सामाजिक उद्यमियों को स्नातक उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। जुलाई 2018 से मार्च 2019 तक चले ‘छत्तीसगढ़ सामाजिक स्टार्ट-अप कार्यक्रम-2018’ के अंतर्गत इन उद्यमियों को विगत 9 महीनों से प्रशिक्षण दिया जा रहा था। देश में आई.टी. के जनक माने जाने वाले श्री सैम पित्रोदा ने ट्वीटर से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को बधाई संदेश भेजते हुए कहा है कि जटिल समाजिक समस्याओं के समाधान के लिए छत्तीसगढ़ का प्रयास सराहनीय है।
    स्कूल फॉर सोशल एंटरप्रेन्योर्स (SSE) इंडिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शलभ मित्तल ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि प्रशिक्षण प्राप्त कर सभी युवा जटिल सामाजिक समस्याओं के समाधान खोजने में अवश्य सफल रहेंगे। श्री मित्तल ने राज्य में सामाजिक उद्यम पारिस्थिति की तंत्र को प्रोत्साहित करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार और 36Inc के योगदान की सराहना की। कार्यक्रम में सामाजिक उद्यमी और कर्मा योगी श्री रवि कालरा, प्रसिद्ध मानवतावादी और पर्यावरणविद् और द अर्थ सेवर्स फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा अपने विचार प्रगट किये जायेंगे। इस अवसर पर संचालक पीसटेक लैब श्री टीम रिसवेर, स्कूल फॉर सोशल एंटरप्रेन्योर्स ¼SSE½ इंडिया के अध्यक्ष श्री जयवीर सिंह सहित सभी भागीदार संगठनों के अधिकारी उपस्थित रहंेगे।
    छत्तीसगढ़ सरकार 36Inc, यूएस कांसुलेट जनरल मुंबई और पीसटेक लैब के इस ऐतिहासिक पहल और सहयोग से स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों के नेटवर्क को एक साथ लाने में सफलता प्राप्त की गयी। यह कार्यक्रम 10 सामाजिक उद्यमियों को व्यवसाय मॉडल विकसित करने, शिक्षा और कौशल विकास से लेकर प्रौद्योगिकी, सामुदायिक कला के विकास द्वारा सामाजिक प्रभाव को बढ़ाने और सक्षम बनाने में सफल रहा है।
    उल्लेखनीय है कि एसएसई इंडिया को 2016 में नई दिल्ली, भारत में स्थापित किया गया। एसएसई इंडिया द्वारा अब तक देश भर में 80 से अधिक स्थायी उद्यमों को प्रशिक्षित किया गया जो कि पूरे देश में गहरा सामाजिक प्रभाव पैदा कर रहे हैं।