Home छत्तीसगढ़ राहुल गांधी से आज तीसरी बार मिलेंगे छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी नेता

राहुल गांधी से आज तीसरी बार मिलेंगे छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी नेता




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया और राज्य के कई नेता आज यानी सोमवार को मुलाकात करेंगे. राहुल के साथ छत्तीसगढ़ के नेताओं की यह तीसरी बैठक होगी. इस मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष, मंत्रिमंडल विस्तार, राज्य बोर्डों और स्थानीय निकायों में नियुक्ति पर चर्चा की जाएगी.

कयास लगाए जा रहे है कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली शिकस्त के बाद कुछ और प्रदेशों की इकाइयों में बदलाव किया जा सकता है. लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद यह कार्रवाई की जा रही है. पार्टी के वरिष्ठ सूत्रों ने बताया कि आने वाले दिनों में कुछ और कार्रवाई की जा सकती है. उन्होंने इस बात का संकेत दिया कि आम चुनाव में खराब प्रदर्शन को लेकर बिहार और उत्तर प्रदेश की इकायों को भी भंग किया जा सकता है.

बताया जा रहा है कि नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए कांग्रेस ने बस्तर संभाग को चुना है. जहां से विधायक मोहन मरकाम और सांसद दीपक बैज को यह जिम्मेदारी दिए जाने की संभावना है. इसके अलावा मौजूदा मंत्रियों में से किसी एक मंत्री को बाहर भी किए जाने की चर्चा तेजी से चल रही है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही अगला प्रदेशाध्यक्ष कौन होगा इस बात की चर्चा तेज थी तो वहीं मंत्री मंडल में खाली एक पद पर कौन बैठेगा इस बात की भी चर्चा थी.

बता दें कि तमाम चर्चाओं को अटकलों पर एक सप्ताह में विराम लग जाएगा और अमरजीत भगत को मंत्री और मोहन मरकाम या दीपक बैज में किसी एक को पीसीसी चीफ की जिम्मेदारी दी जा सकती है. यह तय हो गया है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस का नया मुखिया बस्तर से होगा. हाल ही में दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री ने इसके संकेत दिए थे. इसके पहले प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के साथ सीएम बघेल और पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अलग-अलग मुलाकात की थी.