Home समाचार आपका स्मार्टफोन हो सकता है ब्लास्ट, चार्जिंग के समय रखे ध्यान…

आपका स्मार्टफोन हो सकता है ब्लास्ट, चार्जिंग के समय रखे ध्यान…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

स्मार्टफोन फटने की कई घटनाएं अब तक सामने आ चुकी है। इसी क्रम में एक नई घटना यूके के स्टेफोर्डशायर की है। जहां 11 साल के एक बच्चे का सैमसंग टैबलेट ज्यादा गर्म होने के कारण फट गया। बच्चे की किस्मत अच्छी थी, इसलिए उसकी जान बच गई। टैबलेट फटने के कारण बच्चे के बेड पर आग लग गई थी। पिछले साल भी एक ऐसी ही घटना देखने को मिली थी, हालांकि स्मार्टफोन फटने की ये कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। भारत में भी कई ऐसी ही घटना देखने को मिल चुकी है। स्मार्टफोन और टैबलेट में आग लगने की बड़ी वजह बैटरी का फटना ही है। आप कुछ स्टेप को फॉलो करके इस तरह की घटनाओं से बच सकते हैं।

-कभी भी थर्ड पार्टी चार्जिंग केबल या अडॉप्टर का इस्तेमाल ना करें। हमेशा स्मार्टफोन का ओरिजनल चार्जिंग केबल या अडॉप्टर इस्तेमाल करें।  
-अगर आपको अपने स्मार्टफोन की बैटरी बदलनी पड़े तो हमेशा मैन्युफैक्चर्र की बैटरी ही इस्तेमाल करें। लोकल बैटरी का इस्तेमाल ना करें।
-कभी भी स्मार्टफोन, टैबलेट या किसी भी लिथियम आयन बैटरी डिवाइस को ओवर चार्ज नहीं करें।
-कभी भी अपने स्मार्टफोन या किसी अन्य डिवाइस को बेड, फर्निचर, पेपर आदि के आस पास ना रखें। 
-कभी भी स्मार्टफोन को चार्ज करते समय उसे तकिए के नीचे ना रखें।
-कभी भी स्मार्टफोन को सीधे सूरज की रोशनी में ना रखें।
-हमें अपने स्मार्टफोन और अन्य बैटरी उपकरण को हमेशा आॅथराइज्ड सेंटर पर ही ठीक कराना चाहिए।
-चार्जिंग के समय स्मार्टफोन या डिवाइस का इस्तेमाल ना करें।
-चार्जिंग के समय स्मार्टफोन को कवर से बाहर निकाल कर रखें। ये ज्यादा सुरक्षित होता है