Home छत्तीसगढ़ वैज्ञानिकों ने सुलझाया बरमुडा ट्रायएंगल का रहस्य, जानिए यहां क्यों नहीं जा...

वैज्ञानिकों ने सुलझाया बरमुडा ट्रायएंगल का रहस्य, जानिए यहां क्यों नहीं जा पाता है इंसान




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

 बरमुडा ट्रायएंगल का नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते है। और हो भी क्यों नहीं ये एक ऐसी जगह मानी जाती है, जिसकों दानवों का क्षेत्र कहा जाता है। बरमुडा ट्रायएंगल एक ऐसी जगह है जो अब तक कई दर्जनों जहाज और विमान को अपनी आगोश में ले चुका है।

आखिर किस कारण से यहां पर बड़े—बड़े जहाज और विमान डूब जाते है, इस रहस्य का पता लगाने के लिए अभी तक रिसर्च की जा रही थी। आखिरकार वैज्ञानिकों ने इस रहस्य से पर्दा हटा ही दिया। इस रिसर्च में लगे वैज्ञानिकों के मुताबिक ये न तो कोई यूएफओ (उड़न तस्तरी) है और न ही कोई समुद्री दानव है।

उनका मानना है कि ये दूसरी प्रकार की भयानक लहरे है, जो किसी दानव से कम नहीं है। इन्हीें लहरों के कारण बड़े से बड़ा जहाज भी डूब जाता है। बरमुड़ा ट्रायएंगल का शैतान तिकोण भी कहते भी कहा जाता है। यह उत्तरी अटलांटिक का एक ऐसा क्षेत्र है, जो मियामी, बर्मुडा और प्यूर्टो रिको से घिरा हुआ है।

कई आंकड़ों के अध्ययन के बाद खुलासा हुआ है कि पिछले काफी समय से इस बरमुड़ा ट्रायएंगल में दर्जनों जहाज और एयरक्राफ्ट समा चुके हैं। आश्चर्य की बात ये है कि अभी तक भी इन विमानों और जहाजों का कोई पता नही चल पाया है। अध्ययन करने वाले शोधकर्ता बताते है कि यह दक्षिणी और उत्तरी तूफान है जो अचानक एक साथ आ जाता है।

इस दौरान यदि फ्लोरिडा की ओर से कुछ होता है तो इससे लहरे और खतरनाक हो जाती हैं। ये भयानक लहरें 100 फिट तक ऊंची उठ सकती हैं। कई लोगों के वहम को दूर करने के लिए वैज्ञानिकों ने इसका पता लगा लिया है। अब ये साफ हो चुका है कि न तो की राक्षस, न आत्मा और न ही उड़न तस्तरी जहाज को डुबोती है, बल्कि ये खतरनाक लहरें हैं जो अब तक दर्जनों जहाज और विमान को डुबा चुकी हैं।