Home समाचार कश्मीरी अलगाववादी आसिया अंद्राबी पर कसा NIA का शिकंजा, संपत्ति अटैच

कश्मीरी अलगाववादी आसिया अंद्राबी पर कसा NIA का शिकंजा, संपत्ति अटैच




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

कश्मीरी अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का शिकंजा कस गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, एनआईए ने आसिया अंद्राबी की संपत्ति को अटैच कर दिया है। यह कार्रवाई आसिया अंद्राबी के खिलाफ दर्ज एक मामले में की गई है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कश्मीरी अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी के मामले में कहा कि कोई सर्च नहीं किया गया है। गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार, आतंकवादी गतिविधि के लिए इस्तेमाल किए गए उसके घर को अटैच किया गया है।

वहीं, आपको बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले महीने आरोप लगाया था कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी वित्त पोषण के मामले में जांच से पता चला है कि कट्टरपंथी अलगाववादी नेताओं को विदेशों से धन प्राप्त हुआ और उन्होंने इसका इस्तेमाल अपने लिए संपत्ति खरीदने से लेकर अपने बच्चों को विदेशों में शिक्षा देने पर किया।

इसने दावा किया था कि जांच में आसिया अंद्राबी ने स्वीकार किया कि उसे विदेशी स्रोतों से धन और चंदा मिलता रहा है और दुख्तरान ए मिल्लत घाटी में मुस्लिम महिलाओं द्वारा प्रदर्शन का आयोजन करता है।