Home समाचार जानिए क्यों ये शख्स डालता था रेलवे के खाने में छिपकली

जानिए क्यों ये शख्स डालता था रेलवे के खाने में छिपकली




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

ट्रेन में बैठने के बाद अक्सर लोगों को जिस चीज की चिंता रहती है वह है इंडियन रेलवे का खाना. रेलवे के खाने को लेकर अक्सर लोग चिंतित रहते हैं की वे ये खाना खाए या नहीं. खाने को लेकर असावधानी बरतने का एक केस बुधवार को सामने आया है. रेलवे को एक व्यक्ति ने बिरयानी में छिपकली निकलने की कंप्लेंट की थी. इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने एक्शन लिया जिसमें ये सामने आया है कि ऐसा एक शख्स जानबूझकर कर रहा है. ऐसा करने के पीछे उसका मकसद रेल में फ्री खाना है. इस शख्स को अब पुलिस ने पकड़ लिया है.

जानिए क्या है पूरा मामला?
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, ऐसी कई शिकायतें आ जाने के बाद जबलपुर के सीनियर डिवीजनल कॉमर्शियल मैनेजर बसंत कुमार शर्मा को शक हुआ. थोड़ी जांच करने पर पता चला कि एक ही शख्स है, जिसने कई बार खाने में छिपकली निकलने की शिकायत की थी.

रेलवे अधिकारियों ने जब इस शख्स को पकड़ा तो पता चला कि सुरेंद्र पाल नाम का ये शख्स 70 साल से ज्यादा की उम्र का एक बुजुर्ग है और ये कुछ वक्त से ये ट्रिक्स अपना रहा था. वो फ्री में खाना खाने के लिए अपने ही खाने में छिपकली डाल देता था.

इस शख्स ने समोसे में छिपकली निकलने की शिकायत भी की थी
इस शख्स ने एक बार अपने समोसे में छिपकली निकलने की शिकायत की थी. फिर इसने एक बार अपनी बिरयानी में छिपकली निकलने की शिकायत की. इससे डीसीएम बसंत कुमार शर्मा को शक हुआ और उन्होंने रेलवे डिवीजन को इस शख्स की फोटो भेजकर अलर्ट किया.

मामला समझ आने पर रेलवे अधिकारियों ने सुरेंद्र पाल को पकड़ा और पूछताछ की. उसने अपनी गलती कबूल की और खुद को बल्ड कैंसर का मरीज बताया. उसने ये भी कहा कि वो मानसिक रूप से अस्वस्थ है. अधिकारियों को अभी ये स्पष्ट नहीं है कि वो मानसिक रूप से अस्वस्थ है या नहीं लेकिन उन्होंने उसे भरोसा दिलाया है कि अगर उसने दोबारा ऐसा नहीं किया तो वो उसे किसी भी तरह की सजा नहीं देंगे.