Home स्वास्थ हलके में बिलकुल भी न ले बार-बार बाथरूम जाने के कारण को

हलके में बिलकुल भी न ले बार-बार बाथरूम जाने के कारण को




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

अगर आपकों बार-बार बाथरूम आती हैं तो इसको कतई इगनोर नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह आपके शरीर में किसी बड़ी बिमारी होने का गहरा संकेत है। आपको बार-बार बाथरूम आने का कारण ठंडा मौसम या ज्यादा लिक्विड पीना हो सकता हैं पर अगर यह समस्या लंबे समय से है तो इसे कभी भी हल्के में न लें।

ब्लैडर छोटा होना या पेल्विक मसल्स के कमजोर होने के कारण बार-बार यूरिन आने के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। एक्सरसाइज की मदद से ऐसी प्रॉब्लम्स को कंट्रोल किया जा सकता है। हम आपको यहां बार-बार यूरिन की समस्या के बारे मे बता रहे है-

– ब्लड में शुगर लेवल बढ़ने पर बार-बार बाथरूम जाना पड़ता हैं

– यूरीनरी ट्रैक्ट इन्फेकशन की प्रॉब्लम हो जाने पर प्राइवेट पार्ट में इरिटेशन होता है। बार-बार यूरिन जाने की जरूरत पड़ती है। यूरिन पर कंट्रोल करना भी मुश्किल हो जाता हैं।

– यूरीनरी ट्रैक्ट में कैंसर होने पर भी बार-बार बाथरूम आती हैं।

– कुछ लोगों की पेल्विक मशल्स मजबूत नहीं होती हैं। ऐसे में वे मूत्र मार्ग को पूरी तरह बंद नहीं कर पाती,जिसकी वजह से यूरिन पर कंट्रोल नहीं होता।

– कुछ लोगों का ब्लैडर छोटा होता है। इससे वह जल्दी भर जात हैं और बार-बार बाथरूम में जाना पड़ता हैं।

– बढ़ती उम्र के साथ ब्लैडर कमजोर हो जाता है जिसकी वजह से बार-बार बाथरूम जाना पड़ता हैं ।

– किडनी में स्टोन होने पर भी बार-बार यूरिन जाने का मन करता हैं।