सरकारी स्कूलों के प्रति आम पालकों के घटते विश्वास के बीच रायपुर में पदस्थ दो डिप्टी कलेक्टरों ने अपने बच्चों का नाम सरकारी स्कूल में लिखवाया है। नई दुनिया की रिपोर्ट के अनुसार शहर के सरकारी प्री-प्राइमरी और प्राइमरी स्कूल शांति नगर में रायपुर में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर राजीव पाण्डेय ने अपनी दो बेटियों अवंतिका पाण्डेय को कक्षा दो और आशी को नर्सरी में दाखिला दिलाया है।
वहीं डिप्टी कलेक्टर उज्ज्वल पोरवाल ने अपने बेटे सक्षम पोरवाल का नर्सरी में दाखिल कराया है। बता दें कि रायपुर में यह पहला ऐसा सरकारी स्कूल है, जहां पर प्री नर्सरी की भी कक्षाएं लगती हैं।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि यहां संयुक्त कलेक्टर राजीव पाण्डेय की धर्मपत्नी प्रीति पाण्डेय अपने बच्चों को रोज स्कूल लेकर आती हैं और तीन से चार घंटे तक दूसरे बच्चों के लिए भी कक्षाएं लेती हैं।