Home जानिए एक्सपायर घरेलू गैस सिलिंडर हो सकता है घातक, ऐसे करें एक्सपायरी डेट...

एक्सपायर घरेलू गैस सिलिंडर हो सकता है घातक, ऐसे करें एक्सपायरी डेट का पता




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

खाना बनाने के दौरान घरेलू गैस सिलिंडर के फटने की घटनाएं जिले में होती रही है. बीते महीने शहर के ललित बस स्टैंड के समीप एक घर में सिलिंडर फटने के कारण उन्हें बड़ा नुकसान हुआ था. हालांकि घटना में किसी तरह के जानमाल की क्षति नहीं हुई. लेकिन इससे पहले की ऐसी कई घटनाओं में सिलिंडर फटने के कारण गृह स्वामियों को किसी गंभीर हादसे का शिकार होना पड़ा है.

ऐसी घटनाओं के लिए घरेलू गैस सिलिंडर को लेकर उपभोक्ताओं में जागरूकता की कमी को भी एक वजह के तौर पर देखा जाता है. खाने-पीने के सामान व दवाओं के एक्सपायर होने की बात अक्सर सुनी जाती है. लेकिन इस तरह घरेलू उपयोग में आने वाला गैस सिलिंडर भी एक्सपायर होते हैं.

प्रत्येक सिलिंडर पर लिखा होता है एक्सपायरी डेट

दवा व खान-पान के सामानों की तरह सभी गैस सिलिंडर पर उसका एक्सपायरी डेट एक निर्धारित कोड के रूप में अंकित होता है. उसी प्रकार सिलिंडर पर भी उसका एक्सपायरी डेट अंकित होता है. सिलिंडर बनाने के दौरान ही प्लांट में ही इसकी एक्सपायरी डेट लिखी जाती है.

सिलिंडर को एक्सपायरी डेट ए, बी, सी, डी के रूप में लिखी होती है. अक्सर डिस्ट्रब्यूटर्स से गैस लेते समय उपभोक्ताओं की नजर इस पर नहीं जाती है. इधर कंपनी के अधिकारी व एजेंसी कर्मी को यह बखूबी पता होता है.

जानकारों की मानें तो सिलिंडर पर लिखा कोड ए जनवरी से मार्च के तीन महीनों के युग्म को दर्शाता है, तो बी अप्रैल से जून, सी जुलाई से सितंबर व डी अक्तूबर से दिसंबर महीनों के युग्म को दर्शाता है. इस कोड के आगे अंकों में साल का जिक्र होता है.

प्लांट में गैस रिफिलिंग के दौरान कई बार एक्सपायर सिलिंडर भी भूलवश उपभोक्ताओं तक पहुंच जाते हैं. जानकारों की मानें तो सिलिंडर फटने की एक वजह एक्सपायर सिलिंडर का इस्तेमाल भी हो सकता है. वहीं गैस एजेंसी के मालिकों के मुताबिक सिलिंडर के ऊपरी हिस्से में बड़े अक्षरों में अंग्रेजी अल्फाबेट के ए, बी, सी व डी बोल्ड अक्षर में लिखे होते हैं.

इसके आगे अंकों में साल का जिक्र होता है. यानी अगर किसी सिलिंडर पर ए-18 लिखा है, तो इसका मतलब है कि मार्च 2018 तक ही सिलिंडर को उपयोग मान्य है. इसी तरह सिलिंडर पर अगर डी-20 लिखा हो तो इसका मतलब होगा कि सिलिंडर का उपयोग दिसंबर 2020 तक मान्य है.

कोड महीना

ए – जनवरी से मार्च

बी – अप्रैल से जून

सी – जुलाई से सितंबर

डी – अक्तूबर से दिसंबर

बोले पदाधिकारी

एक्सपायरी घरेलू गैस सिलिंडर के संबंध में अनुमंडल स्तर से जांच होती है. समय-समय पर गैस एजेंसी संचालक भी एक्सपायरी घरेलू गैस सिलिंडर की जांच करते है. यह सबसे अहम है कि हम अपनी रसोई घर में किसी प्रकार का गैस सिलिंडर का उपयोग हो रहा है, इसकी जानकारी सभी को होनी चाहिए. आपूर्ति विभाग भी समय-समय पर टीम बनाकर इसकी जांच करायेगा.