Home समाचार जानें, मंगल के राशि परिवर्तन का MARKET पर कैसा होगा इसका असर..

जानें, मंगल के राशि परिवर्तन का MARKET पर कैसा होगा इसका असर..




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

ज्योतिष विद्वानों के अनुसार आलोच्य सप्ताह (7 से 13 अगस्त तक) के दौरान दो सितारों-मंगल तथा बृहस्पति की पोजीशन में बदलाव होता है- यानि कि मंगल कर्क राशि पर से निकल कर सिंह राशि पर प्रवेश करता है, जबकि वक्री चल रहा बृहस्पति मार्गी होता है। इनके अतिरिक्त यूरेनस वक्री तथा बुध नक्षत्र पर अपनी स्थिति बदलता है। मंगल के राशि परिवर्तन के कारण टूटते-बनते ग्रह योग को स्टडी करने से मालूम होता है कि मैटल्स तथा लाल रंग की जिंसों पर खास असर हो सकता है। मोटे तौर पर बाजार उठा-पटक के चक्र में रहेगा।

शुरू सप्ताह से बाजार कमोबेश होगा।9 अगस्त से तेजी का असर बन सकता है, फिर भी इस तेजी रुख की निर्भरता 9 को तेजी का झटका आने पर ही होगी। इस सप्ताह में 9 तथा 12 अगस्त खास दिन। दोनों दिन बाजार झटके के साथ एक तरफ चल सकता है। 12 अगस्त को कुछेक जिंसें तेज होंगी और कुछेक नर्म होंगी, ध्यान रहे।

तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाना, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति में 9 अगस्त को तेजी चलने पर आगे तेजी चलेगी-बीच में 12 अगस्त एकतरफा झटका आएगा। कॉटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यार्न इत्यादि में 9 अगस्त वाला रुख आगे चलेगा-वैसे 12 को एकतरफ बाज़ार चलेगा। शेयर बाजार में 9 तथा 12 अगस्त के लिए किसी अच्छे समय पर लगे एकतरफे फल सकते हैं।

सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों तथा बहुमूल्य धातुओं में 7, 8 अगस्त उठापटक होगी। 9 अगस्त तेजी बनने की सूरत में आगे तेजी, किंतु यदि 9 को मंदा आ जाए तो फिर आगे मंदा समझें- बीच में 12 अगस्त को बाजार नर्म होकर खुल सकता है। गुड़, खांड, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं, मिश्री इत्यादि में 9 अगस्त के रुख को देख कर काम करें-बीच में 12 अगस्त बाजार टूट सकता है।

गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, माष तथा अन्य अनाज पदार्थों, दालों इत्यादि में 9 अगस्त को तेजी बनने पर आगे तेजी चलेगी, किन्तु 9 को मंदा बनने पर आगे मंदा का काम करें। बीच में 12 अगस्त रेट संभलेंगे। हाजिर मार्कीट में 8 अगस्त के बाद लवाली का रुझान, किंतु बीच में 12 अगस्त को कुछेक जिंसें तेज होंगी तो कुछेक नर्म होंगी, इसलिए बाज़ार पर नज़र रखें।