Home स्वास्थ स्वास्थ : लौंग खाने से नहीं होती है ये बीमारी

स्वास्थ : लौंग खाने से नहीं होती है ये बीमारी




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

भारतीय मसालों का लौंग (Clove Benefits) एकमहत्वपूर्णभागमाना जाता है।इससे खाने का स्वाद बढ़ता है लेकिन इसी एक साथ इसके कई अनोखे फायदे भी होते हैं।

आज हम इसी के कुछफायदाबताने जा रहे हैं।आपने दांत दर्द में भी लौंग केप्रयोगके बारे में सुना होगा।लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ दांत दर्द नहीं, ये अपने औषधीय गुणों से कई परेशानियों को दूर कर सकता है।जानिए यहां उसके कुछ टिप्स।

* सिरदर्द कीकठिनाईसे भी लौंग आराम दिलाता है।इसमेंउपस्थितएंटीऑक्सीडेंट, एंटीफंगलवएंटीवायरल प्रोपर्टी इस समस्या कोसमाप्तकरने में असरदार होती है।4-5 लौंग लेंवइसे पीसकर साफ रुमाल में रखेंवसूंघें।इसे थोड़ी-थोड़ी देर में सूंघते रहें।इसे आप चुटकीभर कपूरवनारियलऑयलसंग मिलाकर सिर की मालिश कर सकते हैं।

* मुंह के छालेसमाप्तकरने में भी लौंग असरदार होता है।2 लौंग को हल्का भूनकर मुंह में करीब 10 मिनट तक रखें।लार बाहर थूकते रहें।

* गर्दन दर्द कीकठिनाईसे आराम पाने के लिए 2 लौंग को पीस लें।इसे एक कटोरी सरसोंऑयलमें मिलाकर हल्के हाथों से गर्दन की मालिश करें।

* लौंग गैसवकब्ज कीकठिनाईसे राहत दिलाता है।इसके लिएप्रातः कालखाली पेट एक ग्लास पानी में लौंग केऑयलकी कुछ बूंदे डालकर पिएं।आप चाहे तो साबुत लौंग चबाकर भी इसके फायदे उठा सकते हैं।

* पायरिया कीकठिनाईसे भी ये राहत दिलाने में असरदार होता है।अगर आपके मुंह से भी बदबू आती है, तो करीब दो महीने तक लगातारप्रातः कालके वक्त साबुत लौंग का सेवन करें।आप चाहें तो तीन-चार लौंग आधा कप पानी में डालकर उबाल लें।इससे आप हर रोजप्रातः कालगरारा करके कुल्ला करें।