Home समाचार KBC: 1 लाख 60 हजार जीतने के बाद इस इमारत को पहचानने...

KBC: 1 लाख 60 हजार जीतने के बाद इस इमारत को पहचानने में फेल हुए विवेक, मिले बस 10 हजार




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

पंजाब के जालंधर के रहने वाले और कर्नाटक के बैंगलोर में बतौर जीएसटी इंस्पेक्टर (GST) काम करने वाले विवेक भगत कौन बनेगा करोड़पति (KBC 11) के 11वें सीजन से बाहर हो गए हैं. वे कर्नाटक की ही एक ऐतिहासिक इमारत को पहचानने में नाकाम रहे. इस सवाल से पहले वे एक लाख 60 हजार रुपये जीत चुके थे. अगर वे इस केबीसी क्व‌िज को यही छोड़ देते उन्हें सारे पैसे मिल जाते. लेकिन उन्होंने गलत जवाब देकर ये सारे पैसे खो दिए. उन्हें महज दस हजार रुपये से ही संतोष करना पड़ा.

उल्लेखनीय है कि केबीसी में अगर कोई कंटेस्टेंट पहले दो पड़ावों तक गलत जवाब देता है तो उसे महज 10 हजार रुपये ही मिलते हैं. अगर वो सवाल का जवाब देने से मना कर दे तो जिस लेवल पर खेल रहा होता है उसमें आखिरी सवाल के लिए जीते पैसे उसे मिल जाते हैं.

चारों लाइफ लाइन इस्तेमाल कर चुके थे विवेक भगत
जीएसटी इंस्पेक्टर विवेक भगत ने महज नौ सवालों के जवाब देने में अपनी चारों लाइफ लाइन के इस्तेमाल कर लिए थे. वे अपनी पूर्व प्रतिभागी चित्रलेखा राठौर की तुलना में काफी कमजोर नजर आ रहे थे.

विवेक भगत के सा‌थ केबीसी 11 में कुल तीन प्रतिभागी बाहर हो गए. पहले प्रतिभागी अनिल महज 10 हजार रुपये के साथ गेम से बाहर गए थे. वे जिम ट्रेमर थे. गुजरात के रहने वाले थे. इसके बाद रायपुर की चित्रलेखा कुल 6.40 लाख रुपये लेकर इस गेम से बाहर हुईं. इसके बाद विवेक भगत. 
कर्नाटक बीजापुर स्थित गोल गुंबज की तस्वीर देखने के बाद विवेक भगत इसे नहीं पहचान पाए. उन्होंने बहुत सोचने के बाद इस इमारत को बीबी का मकबरा बता दिया. लेकिन यह गलत जवाब ‌था.