छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह और पूर्व राजनंदगांव नगर निगम के मेयर मधुसूधन यादव पर एक चिट फंड मामले में राजनंदगांव पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. इन लोगों पर इन्वेस्टर्स को धोखा देने का आरोप है. पुलिस का कहना है कि डिस्ट्रिक्ट सेशन कोर्ट के आदेश के बाद इन लोगों के खिलाफ ये मामले दर्ज किये गए हैं.
अभिषेक पर चिट फंड कंपनी अनमोल को प्रमोट करने का आरोप है. इसी तरह की चिट फंड कंपनी से संबंधित तीन अन्य एफआईआर सर्गुजा पुलिस ने तीन महीने में दर्ज की थीं. राजनांदगांव में चल रही चिटफंड कंपनी अनमोल इंडिया की जांच करने के आदेश के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई.
रिपोर्ट के अनुसार खैरगढ़, लालबाग, अंबागढ़ और चिचली थाने में पांच मामले दर्ज किए हैं और जांच शुरू हो गई है. पूर्व सांसद अभिषेक सिंह और 19 अन्य लोग इस मामले में आरोपी हैं. इन सभी मामलों में पीड़ितों ने आरोप लगाया कि कंपनी निवेश किए गए धन के साथ भाग गई और अभिषेक सिंह कथित तौर पर कंपनी के प्रचारकों में से एक थे.
अभिषेक सिंह ने अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को लेकर कहा है कि उनका अनमोल भारत से कोई संबंध नहीं है. अभिषेक सिंह ने कहा, “यह कांग्रेस सरकार द्वारा मेरे खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध है.