दिल्ली एम्स में मरीजों को कितनी लंबी वेटिंग मिलती है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि एक दिल के मरीज को सर्जरी के लिए एक-दो नहीं, बल्कि छह 6 साल बाद का समय मिला है। जी हां, देश के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान में भी लोगों को सर्जरी के लिए एक-दो नहीं, बल्कि छह-छह साल इंतजार करने को कहा जा रहा है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के मेरठ में रहने वाली 32 वर्षीय नसरीन बानो जब 19 साल की थीं तब से ही उन्हें दिल की बीमारी है। नसरीन का कहना है कि उनके आर्थिक हालात ठीक नहीं है।
दिल की बीमारी के चलते नसरीन पिछले 13 साल से एम्स में इलाज करवा रही हैं। डॉक्टरों ने बताया कि उनका हार्ट वॉल्व सिकुड़ चुका है और बिना सर्जरी के ठीक भी नहीं होगा। हालांकि इतनी गंभीर स्थिति होने के बाद भी डॉक्टरों ने उन्हें 6 साल बाद यानी 2025 का समय दिया है। नसरीन ने इस बारे में बात की तो डॉक्टरों ने उन्हें किसी दूसरे अस्पताल में इलाज की सलाह भी दी है।