राजस्थान को देश में मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना में प्रथम स्थान पाने का बहुत फायदा हुआ है। अब देश के 15 से अधिक राज्यों के मंत्री या मुख्यमंत्री अगले दो साल में राजस्थान आएंगे और इस योजना को धरातल पर देखेंगे, इतना ही नहीं उसका अध्ययन भी करेंगे और इसकी शुरुआत तीसरे ही दिन छत्तीसगढ़ ने कर भी दी है।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव जयपुर आए। अब अगला नंबर हिमाचल, झारखंड, मिजोरम का है। गौरतलब है कि राजस्थान देश का अकेला प्रदेश है जिसमें एक साथ 712 दवाएं इस स्कीम में नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है।
आपको बता दें कि 2 अक्टूबर 2011 को गहलोत ने अपने पिछले कार्यकाल में इस योजना को शुरू किया था। कुछ माह पहले अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के सलाहकार पेट्रिक ग्रेसपार्ड भी जयपुर के बस्सी आए और फ्री दवा योजना की क्रियान्विति देखी और प्रभावित हुए। अब तक छोटे अफसरों में 18 राज्यों की टीमें इस योजना को दौरा कर देख चुकी, लेकिन लगातार देश में राजस्थान के अव्वल रहने पर अब मंत्री और सीएम भी इस योजना को देखने आएंगे।