Home जानिए एयरटेल : 33जीबी डाटा फ्री चाहिए तो चुनें ये प्लान…

एयरटेल : 33जीबी डाटा फ्री चाहिए तो चुनें ये प्लान…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

रिलायंस जियो के बाजार में आने के बाद से डाटा काफी सस्ता हो गया है। लेकिन अभी भी कई कंपनियों के प्लान रिलायंस जियो जैसे आकर्षक नहीं हुए हैं। इसीलिए कंपनियां अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान आकर्षक बनाने में लगी हैं। ऐसा ही एयरटेल ने अपने सबसे लोकप्रिय प्लान में किया है। इस प्लान में लोगों को 33जीबी अतिरिक्त् डाटा फी में दिया जा रहा है। इससे पहले एयरटेल ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान में भी 1000जीबी तक अतिरिक्त डाटा फ्री में देने की योजन शुरू की है। एयरटेल लगातार रिलायंस जियो के मुकाबले अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान सुधार रही है। आइये जानते है कि एयरटेल ने अपने किसी प्रीपेड प्लान के तहत यह 33जीबी अतिरिक्त डाटा फ्री में दिया है, और यह किस तरह से मिलेगा।एयरटेल 399 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान

एयरटेल ने अपने 399 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 33जीबी डाटा फ्री में देने का फैसला किया है। अभी इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा फ्री एसएमएस का फायदा दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहक को निशुल्क नेशनल रोमिंग भी दी जा रही है। इस प्लान से मोबाइल रिचार्ज कराने वालों को रोज 1जीबी 4जी डाटा दिया जाता है। इस प्लान में विंक म्यूजिक और नॉटर्न एंटी वायरस का सपोर्ट फ्री में मिलता है। एयरटेल यह प्लान पूरे देश में बेचती है।

ऐसे लें 33जीबी अतिरिक्त डाटा फ्री में

एयरटेल के 33जीबी फ्री डाटा का फायदा उठाने के लिए शर्त यह है कि आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए। अगर आपके पास एयरटेल का यह प्लान और र्स्माट फोन है तो माई एयरटेल ऐप डाउनलोड करें। जैसे ही आप यह ऐप डाउनलोड करेंगे एयरटेल थैंक्स के तहत 33जीबी अतिरिक्त फ्री डाटा का फायदा ले सकेंगे।

जानिए एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लान में कितना डाटा मिल रहा है फ्री

एयरटेल ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान में भी 1000जीबी तक डाटा फ्री में देना शुरू किया है। इस डाटा का लाभ एयरटेल ब्रॉडबैंक के 4 प्लान में दिया जा रहा है। यह प्लान हैं 799 रुपये वाला, 1,099 रुपये वाला, 1,599 रुपये वाला के अलावा 1,999 रुपये वाला प्लान। इन चारों प्लान में ग्राहकों को 1000जीबी तक डाटा फ्री में दिया जा रहा है। यह हाईस्पीड डाटा है, जिसका ग्राहक फायदा उठा सकते हैं।