Home छत्तीसगढ़ सीएम के प्रोटोकाल टीम से नदारत चिकित्सक को नोटिस…

सीएम के प्रोटोकाल टीम से नदारत चिकित्सक को नोटिस…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चरोदा के चिकित्सा अधिकारी डॉ.अंशुमन चौधरी को सीएमएचओ ने कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाव मांगा है। जवाब संतोष जनक नहीं होना पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

सीएमएचओ डॉ.गंभीर सिंह ने बताया कि डॉ.अंशुमन चौधरी की ड्यूटी 31 अगस्त को मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल टीम के साथ लगाई गई थी। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम धमधा ब्लाक के बीरेभाठ में था, लेकिन डॉ.अंशुमन चौधरी के अनुपस्थित रहने से अन्य चिकित्सक को भेजकर चिकित्सीय व्यवस्था करवानी पड़ी। इस दौरान उक्त चिकित्सक से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन चिकित्सक ने कॉल अटेंड नहीं किया। उक्त कृत्य को कर्तव्य के प्रति लापरवाही मानते हुए सीएमएचओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मामले में उक्त चिकित्सक को अपना पक्ष रखने तीन दिन का समय दिया गया है। जवाब संतोष जनक नहीं पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।