Home समाचार अपाचे हेलीकॉप्टर लेने वाला भारत बना 16वां देश, जानें इसकी ताकत और...

अपाचे हेलीकॉप्टर लेने वाला भारत बना 16वां देश, जानें इसकी ताकत और कौन से देश करते हैं इसका इस्तेमाल…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

दुनिया के सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमानों (Fighter Planes) में से एक माने वाले अपाचे हेलीकॉप्टर (Apache Helicopter) AH-64E आज इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) के बेड़े में शामिल हो गए हैं। वायुसेना चीफ एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर 8 अपाचे हेलीकॉप्टरों को शामिल किया है।

इससे पहले 4 अपाचे हेलिकॉप्टर वायु सेना में शामिल हो चुके हैं। अब मंगलवार यानी आज भारतीय वायुसेना को 8 अपाचे हेलीकॉप्टर मिल गए हैं। बता दें कि सितंबर 2015 में भारत-अमेरिका के बीच बड़ी डील हुई थी। इस डील के तहत भारत को 22 अपाचे हेलीकॉप्टर मिलेंगे। अब तक भारत को 12 अपाचे हेलीकॉप्टर मिल गए हैं।

अपाचे हेलीकॉप्टर इस्तेमाल करने वाला भारत बना 16वां देश

 जानकारी के लिए आपको बता दें कि इंडियन एयरफोर्स की भविष्य की जरूरतों को देखकर अपाचे हेलीकॉप्टरों का बनाया गया है।भारत अपाचे हेलीकॉप्टर AH-64E को इस्तेमाल करने वाला 16वां देश है। रॉकेट निर्माता बोइंग ने दुनिया भर में 2,200 से अधिक अपाचे हेलीकॉप्टरों की डील की है।

इन देशों के पास है अपाचे हेलीकॉप्टर

* मिस्र

* यूनान

* भारत

* इंडोनेशिया

* इज़राइल

* जापान

* कुवैत

* नीदरलैंड

* सउदी अरब

* सिंगापुर

* दक्षिण कोरिया

* ताइवान

* संयुक्त अरब अमीरात

* यूनाइटेड किंगडम

* संयुक्त राज्य

अपाचे हेलीकॉप्टर की ताकत

अपाचे हेलीकॉप्टर को उड़ाने के लिए 2 पायलट होने जरूरी हैं।

हेलीकॉप्टर में दो इंजन हैं साथ ही दो सीटें हैं।

दो इंजन होने की वहज से इसकी रफ्तार बहुत तेज है।

हेलीकॉप्टर की अधिकतम स्पीड 280 किलोमीटर प्रति घंटा है। दुश्मन के इलाके में जाकर अपने टार्गेट को आसानी से खत्म कर सकता है।

हेलीकॉप्टर 350 की रफ्तार से उड़ान भर सकता है।

इस हेलीकॉप्टर में सेंसर लगा है, इस वजह से रात में भी ऑपरेशन को अंजाम दे सकता है।

इसे रडार पर पकड़ना मुश्किल होता है।

हेलीकॉप्टर लगभघ 16 फुट ऊंचा और 18 फुट चौड़ा है।

अपाचे में 16 एंटी टैंक मिसाइल छोड़ने की क्षमता है।

हेलीकॉप्टर एक बार में करीब 2.45 घंटे तक उड़ सकता है। इमसे लगी लगे रायफल में एक बार में 30 एमएम की 1,200 गोलियां भरी जा सकती हैं।

किसी भी मौसम में तीन घंटे तक आसमान में रह सकते है।