Home समाचार समुद्र में मिला China में इस्तेमाल होने वाला समुद्री जीव Sea Cucumber...

समुद्र में मिला China में इस्तेमाल होने वाला समुद्री जीव Sea Cucumber तमिलनाडु coastal gaurd को मिली बड़ी सफलता




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

Sea Cucumber 1000 डॉलर से लेकर 3000 डॉलर प्रति किलो के हिसाब से बिकने वाले इस समुद्री जीव को तमिलनाडु कोस्टल पुलिस ने एक मर्चेंट बोट से बरामद किया ।

Coastal Police ने 500 kg Sea Cucumber को coastal Police द्वारा इस मामले में कार्रवाई करते हुए इसे फिर से समुद्र में छोड़ दिया गया ।

इतनी बड़ी मात्रा में Sea Cucumber का पाया जाना coastal Police की एक बड़ी उपलब्धि है जबकि इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों में है ।

Sea Cucumber के बारे में बताया जा रहा है कि यह इतना महंगा होता है कि इसके लिए मछुवारे अपनी जान पर भी खेल जाते हैं ।

Sea Cucumber के बारे में बताया जाता है कि इसमें प्रचुर मात्रा में प्रोटीन और कई सारे मिनरल्स होते हैं और खास कर चाइना में इसका बहुत बड़े पैमाने पर प्रयोग किया जाता है ।