Home समाचार CEO को एक फोन कॉल कर खाते से उड़ाए 1 करोड़ 75...

CEO को एक फोन कॉल कर खाते से उड़ाए 1 करोड़ 75 लाख रुपए….




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

 टेक्नोलॉजी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने के बाद तकनीकि में एक नया मुकाम हासिल वहीं एक खतरा भी पैदा हुआ। खतरा आपकी सुरक्षा का। आजकल के ठग पुराने ठगों की तरह घोड़े में बैठकर हाथों में बंदूक लेकर आपको लुटने नहीं आते हैं बल्कि इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए एक कमरे में बैठ कर लैपटॉप और अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की बदौलत आपकी पूरी तिजोरी खाली कर जाते हैं। अब एक ऐसी ही रिपोर्ट सामने आई है जिसमें हैकर्स ने AI की मदद से एक कंपनी के सीईओ को 2,43,000 डॉलर (करीब 1 करोड़ 75 लाख रुपये) का चूना लगाया है।

वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक हैकर्स ने जर्मनी की एक कंपनी के सीईओ के आवाज की नकल करके ब्रिटेन की एक कंपनी के सीईओ को 2,43,000 डॉलर की ठगी की है। यह घटना पूरी तरह से फिल्मी अंदाज में घटित हुई है। घटना इसी साल मार्च की है। एक दिन ब्रिटेन की एक एनर्जी फर्म के सीईओ को उनकी कंपनी के पैरंट कंपनी के सीईओ का फोन आता है और यहीं सबसे बड़ा खेल होता है क्योंकि यह फोन उनकी पैरंट कंपनी के सीईओ ने नहीं, बल्कि हैकर्स ने की थी और आवाज की नकल करने के लिए हैकर्स ने AI की मदद ली थी।

ऐसे में ब्रिटेन की कंपनी के सीईओ को जरा-सी भी भनक भी नहीं लगती कि वह दूसरी कंपनी के सीईओ से नहीं, बल्कि हैकर्स से बात कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने बातचीत के आधार को बिजनेस डील मानते हुए हंगरी के एक सप्लायर के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए। रिपोर्ट की मानें तो यह पैसा हंगरी के बाद इन पैसों को मेक्सिको समेत कई देशों में मौजूद बैंक खातों में ट्रांसफर किया गया।

बता दें कि ये सॉफ्टवेयर इतने काबिल हैं कि किसी की भी आवाज की मिमिक्री हू-ब-हू कर सकते हैं। ऐसे में पहचानना मुश्किल हो जाता है आप अपने दोस्त या बिजनेस पार्टनर से बात कर रहे हैं या फिर किसी ठग से। मामले की जांच की जा रही है, हालांकि कंपनी को हुए नुकसान की भरपाई इंश्योरेंस कंपनी ने कर दिया है, लेकिन आपको भी इस तरह के फोन कॉल से सतर्क रहने की जरूरत है।