Home जानिए धरती से 3 हज़ार फुट नीचे बसा हुआ है ये गांव, आबादी...

धरती से 3 हज़ार फुट नीचे बसा हुआ है ये गांव, आबादी है मात्र 208 लोगों की


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद आपने कभी न सुना हो और शायद आप कभी ऐसी कल्पना भी न कर पाओ कि आज के ज़माने में भी ऐसी जगह कहीं हो सकती है। लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसी जगह वास्तव में है। वहां लोग भी रहते हैं और तो और लोग उस जगह घूमने भी आते हैं।

दरअसल आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे गांव के बारे में जो धरती से तकरीबन 3 हज़ार नीचे बसा हुआ है। जी हां, आपने सही पढ़ा। ये गाँव और कहीं नहीं बल्कि सुपरपावर माने जाने वाले अमेरिका में है। इस गाँव का नाम सुपई है।

कहां है ये गांव 
ये गांव अमरीका में है। अमेरिका के प्रसिद्ध ग्रैंड कैनियन के पास हवासू कैनियन में सुपाई नाम से इसको जाना जाता है। यह एक ऐसा गांव है जो ज़मीन की सतह से तीन हज़ार फ़ुट नीचे बसा हुआ है।

हर साल 55 लाख लोग आते हैं यहां

बता दें कि इसे देखने के लिए हर साल दुनिया भर से क़रीब 55 लाख लोग एरिज़ोना आते हैं। हवासू कैनियन के पास एक गहरी खाई है जहां ये प्राचीन गांव बसा हुआ है।

कुल आबादी है सिर्फ 208 लोगों की

इस गांव की कुल आबादी 208 बताई जाती है। जमीन की सतह से करीब 3000 फुट नीचे बसे इस गांव के रहने वाले अमरीका के मूल निवासी रेड इंडियन हैं।

कैसे जाया जाए यहां

जानकारी के लिए बता दें कि आज भी ये स्थान बाहर की हमारी आधुनिक दुनिया से काफी कटा हुआ है। इसका एक कारण यह भी है कि यहां आवागमन के साधन काफी सीमित हैं।

बता दें कि यहां या तो कठिन सफर करके पैदल जाया जा सकता है या खच्‍चर पर बैठ कर। एक और जरिया है यहां आने वाले इक्‍का दुक्‍का हवाई जहाज, जो गांव को नजदीकी हाइवे से जोड़ते हैं।