Home छत्तीसगढ़ ये है दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग, दर्शन करने वाला नहीं रहता...

ये है दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग, दर्शन करने वाला नहीं रहता गरीब




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

आज हम आपको दुनिया के सबसे बडे शिवलिंग के बारे में बताने जा रहे हैं इस शिवलिंग के बारे में ऐसा कहा जाता है कि इस शिवलिंग के जो भी दर्शन करता है वो कभी भी गरीब नहीं रहता है । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ये शिवलिंग छत्तीसगढ में मौजूद है और इस जगह को भूतेश्वरनाथ का मंदिर कहा जाता हैं । बताया जा रहा है कि, ये प्राकृतिक रूप से निर्मित दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग है । ये जमीन से लगभग 18 फीट ऊंचा और 20 फीट गोलाकार है। राजस्व विभाग द्वारा हर साल इसकी उचांई नापी जाती है, जिसमें हर साल यह 6 से 8 इंच तक का इजाफा होता है । 12 ज्योतिर्लिंगों की तरह इसे भी अर्धनारीश्वर शिवलिंग की मान्यता प्राप्त है ।

यहां के बारे में ऐसा कहा जाता है कि, कई साल पहले पारागांव निवासी जमींदार शोभा सिंह की यहां पर खेती-बाड़ी थी । शोभा सिंह शाम को जब अपने खेत मे घूमने जाते थे तो उन्हें एक टीले से सांड़ के हुंकारने और शेर के दहाड़ने की आवाज सुनाई पड़ती थी । शुरू में उन्हें लगा कि ये उनका वहम है, लेकिन कई बार इस आवाज को सुनने के बाद शोभा सिंह ने ग्रामवासियों को इस बारे में बताया। ग्रामवासियों ने भी टीले के पास कई बार आवाज सुनी थी। इसके बाद सभी ने आसपास सांड़ अथवा शेर की तलाश की, मगर उनको वहां पर कोई भी नहीं मिला । पहले ये टीला छोटे रूप में था पर धीरे-धीरे इसकी उंचाई और गोलाई बढ़ती गई। इस शिवलिंग में प्रकृति प्रदत्त जलहरी भी दिखाई देती है, जो धीरे-धीरे जमीन के ऊपर आती जा रही है।