Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव जिले में कुएं की सफाई को उतरे दो युवकों की जहरीली...

राजनांदगांव जिले में कुएं की सफाई को उतरे दो युवकों की जहरीली गैस से मौत




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

राजनांदगांव। जिले में खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम गाड़ाघाट में कुएं की साफ करने उतरे दो युवकों की जहरीली गैस से मौत हो गई। रस्सी और सरिया की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला गया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि किस गैस से उनका दम घुटा।

गाड़ाघाट निवासी रविंद्र (35) पुत्र रामाधार ठाकुर सोमवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे घर की बाड़ी में बने 40 फीट गहरे कुएं को साफ करने के लिए नीचे उतर रहा था, लेकिन थोड़ा नीचे जाते ही उसका दम घुटने लगा और चीखते हुए वह कुएं में गिर गया। उसकी आवाज सुनकर द्वारिका (25) पुत्र देवनाथ अग्रवाल उसे बचाने के लिए कुएं में उतरे।

थोड़ा नीचे जाते ही वह भी छटपटाते हुए कुएं में गिर गया। घटना के दौरान गांव के दो और युवक वहां खड़े थे। उन्होंने रविंद्र और द्वारिका को कुएं में तड़पता देख ग्रामीणों और कोटवार को जानकारी दी। कोटवार की सूचना पर पुलिस पहुंची। तब तक रविंद्र और द्वारिका की मौत हो चुकी थी।

गोताखोरों को बुलाया गया, लेकिन दहशत के चलते नीचे उतरने की बजाय रस्सी और सरिया की मदद से दोनों के शव बाहर निकाले गए। पुलिस ने बताया कि कुएं में जुड़वा मंडल प्रजाति का सांप मरा था। संभवत: जहरीली दुर्गन्ध से दोनों का दम घुटा होगा। एसडीओपी जीसी पति ने बताया कि मंगलवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके बाद ही मौत का कारण सामने आएगा।