राजधानी रायपुर स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सभाकक्ष में आज गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (पी.सी.पी.एन.डी.टी.) के राज्य सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई। यह बैठक संचालक स्वास्थ्य सह राज्य समुचित प्राधिकारी गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक के निर्देशानुसार स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ. तृप्ति नागरिया की अध्यक्षता में ली गई।
बैठक में गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम के तहत पंजीकरण तथा नवीनीकरण के लिए आवेदन के संबंध में विस्तार से चर्चा की। इसके तहत 6 माह प्रशिक्षण नियम 2014 के लिए प्रशिक्षण तथा सक्षमता आधारित परीक्षा विषय पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा राज्य पर्यवेक्षक मंडल की बैठक के एंजेडा के संबंध में भी चर्चा हुई। इस दौरान आगामी 11 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिलों में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में आवश्यक निर्णय लिया गया। इस अवसर पर उप संचालक गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक डॉ. अल्का गुप्ता, रेडियोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. एस.बी.एस. नेताम, डॉ. संजय वर्मा, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री उत्तम सिन्हा तथा गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक के राज्य सलाहकार डॉ. वर्षा राजपूत उपस्थित थे।