उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में रामलीला मंचन के दौरान ताबतोड़ फायरिंग का मामला सामने आया है। फायरिंग के दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडिया वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच में जुट गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एएसपी हाथरस सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि सादाबाद के मौहल्ला कोठीद्वार में 27 सितंबर को रामलीला चल रहा थी। इस रामलीला के दौरान सीता स्वयंवर का मंचन किया जा रहा था। राम बने कलाकार ने जैसे ही धनुष तो तोड़ा वैसे ही फायरिंग की गई।
एएसपी सिद्धार्थ वर्मा की मानें तो फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। कहा कि ये गोलियां अतिउत्साह में आकर लोगों ने चलाई थी। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।