Home समाचार फर्जी कागज बनाकर कश्मीर के व्यापारी को 300 करोड़ में बेच दिया...

फर्जी कागज बनाकर कश्मीर के व्यापारी को 300 करोड़ में बेच दिया हैदराबाद का महल




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

‘बंटी और बबली’ फिल्म में आपने अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी को ताजमहल और कई बड़ी इमारतों को बेचते हुए देखा होगा. फिल्मी पर्दे की ये कहानी अगर सच साबित हो जाए तो आप क्या कहेंगे. मुंबई की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अपने दो पूर्व कर्मचारियों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 300 करोड़ रुपये कीमत वाले हैदराबाद के एक महल को बिना उनकी जानकारी के कश्मीर के एक होटल व्यवसायी को बेच दिया. निहारिका इंफ्रास्ट्रक्चर ने इसकी शिकायत मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में की है.

खबर के मुताबिक, कंपनी ने आरोप लगाया है कि उनके पूर्व कमचारी सुरेश कुमार और सी रविंद्र ने हैदराबाद की प्रॉपर्टी को उनसे पूछे बिना कश्मीर स्थित आइरिस हॉस्पिटैलिटी के अमित अमला और अर्जुन अमला को बेच दिया. निहारिका इंफ्रास्ट्रक्चर ने 100 साल पुराना नजरी बाग पैलेस तीन साल पहले नजरी बाग पैलेस ट्रस्ट से खरीदा था. हैदाराबाद के पास हैदरगुडा में बना यह महल किंग कोठी के नाम से मशहूर है. इसी साल जून में जब कंपनी के कुछ कर्मचारी हैदराबाद प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रार के दफ्तर पहुंचे तो पता चला कि महल का मालिकाना हक आइरिस हॉस्पिटैलिटी को ट्रांसफर कर दिया गया है.

Bunty Aur Babli, Film, Mumbai, Hyderabad, Palace, Kashmir, Hotel Businessman, Niharika Infrastructure, Mumbai Police
किंग कोठी के नाम से मशहूर नजरी बाग पैलेस 2.5 लाख वर्ग फीट तक फैला हुआ है.

मामले की जांच में पता चला कि आइरिस हॉस्पिटैलिटी ने इस महल की डील सुरेश कुमार और सी रविंद्र के साथ हुई थी. इस फ्रॉड के अंजाम देने के बाद दोनों ने इसी साल फरवरी में निहारिका इंफ्रास्ट्रक्चर छोड़ दी थी. कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है. जांच में पता चला है कि सुरेश कुमार और सी रविंद्र ने हैदराबाद रजिस्ट्रार के दफ्तर में फर्जी दस्तावेज जमाकर इस फ्रॉड को अंजाम दिया है. आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और विश्‍वास के आपराधिक उल्‍लंघन के आरोपों के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

Bunty Aur Babli, Film, Mumbai, Hyderabad, Palace, Kashmir, Hotel Businessman, Niharika Infrastructure, Mumbai Police
हैदराबाद के आखिरी निजाम यहीं रहा करते थे. निजाम की 1967 में मौत हो गई थी.

किसका है यह महल
किंग कोठी के नाम से मशहूर नजरी बाग पैलेस 2.5 लाख वर्ग फीट तक फैला हुआ है. हैदराबाद के आखिरी निजाम यहीं रहा करते थे. बताया जाता है कि निजाम की 1967 में मौत हो गई थी. निजाम ने ये महल मशहूर आर्किटेक्ट कमाल खान से खरीदा था. बाद में इस महल का नाम किंग कोटी रख दिया गया.