Home मनोरंजन ये 5 सितारे अपने किरदारों में ऐसे ढले कि पहचानना हो गया...

ये 5 सितारे अपने किरदारों में ऐसे ढले कि पहचानना हो गया मुश्किल, नंबर 1 को देख होगी हैरानी




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

7) वरुण धवन – नौजवान अभिनेता वरुण धवन हालांकि अपने अभिनय में गंभीरता को जगह नहीं दे पा रहे हैं लेकिन उन्होंने फिल्म ‘बदलापुर’ से साबित कर दिया कि अगर कोई निर्माता उनको लेकर कोई गंभीर विषय पर फिल्म करना चाहता है तो वह उसका पैसा डूबने नहीं देंगे। साल 2015 में फिल्म ‘बदलापुर’ में वरुण ने अपनी चॉकलेटी लुक एक्टर इमेज से बाहर निकलकर गंभीर कैरेक्टर रोल में एक नई जान फूंकी थी।

6) रणबीर कपूर – संजय दत्त की बायोपिक में संजू बाबा का किरदार अदा करने वाले रणवीर कपूर का लुक देख आप जरूर हैरान हुए होंगे। एक बार को तो आप कंन्फ्यूज हो गए होंगे कि आप संजय दत्त को देख रहे हैं या फिर रणबीर कपूर को।

5) अदा शर्मा – अदा शर्मा ने किसी फिल्म के लिए लुक टेस्ट दिया था। उस दौरान उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। फोटोज में वह मैली-फटी साड़ी पहने, बिखरे बाल में सब्जी बेचती नजर आ रही थीं। इन तस्वीरों में अदा को पहचानना मुश्किल हो रहा था। सीन की डिमांड के चलते अदा गरीब सब्जी बेंचने वाली बनी थीं।

4) अनुष्का शर्मा – अनुष्का ने फिल्म जगत में दो बड़े नामों के साथ काम कर एंट्री की थी। पहला इसमें यशराज बैनर तो वहीं डेब्यू फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में वह बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के अपोजिट थीं। अगर बात करें उनके गंभीर अभिनय की तो फिल्म ‘एनएच 10’ में उन्होंने अपनी एक अलग इमेज को उभारा। फिल्म साल 2015 में आई थी और यह पहली बार था जब अनुष्का बतौर निर्माता भी इस फिल्स से जुड़ी हुई थीं। फिल्म में अनुष्का ने छेड़छाड़ (Molested) वाले सीन पर खुद को किसी अबला नारी से कम शो नहीं किया था। बता दें कि इस सीन में लात, पंच और घूसे स्क्रिप्ट में शामिल थे। इस पर अनुष्का ने बताया था ‘इस सीन के वक्त मेरे दिमाग में बस एक चीज घर कर रही थी कि पुरुष ऐसा कैसे कर लेते हैं।

3) अक्षय कुमार – पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 2.0 में अक्षय कुमार का विलेन लुक हैरान कर देने वाला था।

2) अमिताभ बच्चन – अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘पा’ का ये पोस्टर ही देख लीजिए। कितना हैरान कर देने वाला है। आप अंदाजा भी नहीं लगा पाए होंगे कि छोटे से बच्चे के किरदार में अमिताभ बच्चन हैं।

1) रणदीप हुड्डा – फिल्म ‘सरबजीत’ में रणदीप हुड्डा के किरदार ने न सिर्फ दर्शकों पर छाप छोड़ी बल्कि हैरान भी किया। फिल्म को उमंग कुमार ने निर्देशित किया था। ‘सरबजीत’ भारतीय किसान सरबजीत सिंह की जीवनी पर आधारित फिल्म थी। फिल्म में रणदीप ने सरबजीत की तरह दिखने के लिए महज 25 दिनों में 18 किलो वजन कम भी किया था।