Home जानिए दुनिया में पहली बार मिला हीरे के अंदर हीरा, जो है 80...

दुनिया में पहली बार मिला हीरे के अंदर हीरा, जो है 80 करोड़ साल पुराना




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

दुनिया के कई देशों में हीरे की खानें हैं, जहां सालों से बड़े-छोटे हर तरह के हीरे निकाले जा रहे हैं, लेकिन ऐसा हीरा अब तक के इतिहास में कभी नहीं मिला था। दरअसल, दुनिया में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी हीरे के अंदर हीरा मिला है।

यह हीरा यकुशिया की न्यूरबा खान में मिला है, जिसके बारे में बताया जा रहा है यह 80 करोड़ साल से भी ज्यादा पुराना हो सकता है।

रूस में साइबेरिया की खनन कंपनी अलरोसा पीजेएससी के मुताबिक, इस हीरे का वजन 0.62 कैरेट है जबकि इसके अंदर के हीरे का वजन 0.02 कैरेट है।

हीरे के अंदर हीरा होने की वजह से इसे रूस की पारंपरिक गुड़िया ‘मैट्रीओशका’ जैसा बताया जा रहा है। इस हीरे की कीमत करीब 426 करोड़ रुपये आंकी गई है।

खनन कंपनी अलरोसा के ‘रिसर्च एंड डेवलपमेंट जियोलॉजिकल एंटरप्राइज’ के उपनिदेशक ओलेग कोवलचुक का कहना है कि यह वास्तव में प्रकृति की एक अनूठी रचना है, जब हीरे के अंदर कोई हीरा मिला है।