Home विदेश एफएटीएफ की ब्लैकलिस्ट से बचने के लिए चीन की शरण में पहुंचे...

एफएटीएफ की ब्लैकलिस्ट से बचने के लिए चीन की शरण में पहुंचे इमरान, जिनपिंग से करेंगे मुलाकात…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर चीन पहुंच गए हैं। यहां वह चीन के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत करेंगे जिसमें राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल होंगे। वह क्षेत्रीय और द्विपक्षीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। चीन पहुंचने पर खान का चीन के सांस्कृतिक मंत्री शुगांग, पाकिस्तान में चीनी राजदूत याओ जिंग और पाकिस्तानी अधिकारियों ने स्वागत किया। खान चीन के शीर्ष नेतृत्व के साथ ही राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ मुलाकात करेंगे। पिछले साल अगस्त में प्रधानमंत्री बनने के बाद से खान तीसरी बार चीन दौरे पर गए हैं। पाक प्रधानमंत्री ऐसे समय पर चीन पहुंचे हैं जब कुछ दिनों बाद ही जिनपिंग दूसरी अनौपचारिक वार्ता के लिए भारत आने वाले हैं। वह इस हफ्ते चेन्नई के महाबलिपुरम पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

हालांकि शी की भारत यात्रा की तारीखों को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। वहीं खान चीनी राष्ट्रपति और चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग के साथ क्षेत्रीय और द्विपक्षीय महत्व के मुद्दों पर अलग-अलग चर्चा करेंगे। पांच अगस्त को भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद से पाक बौखलाया हुआ है।

पाकिस्तान के पक्के दोस्त चीन ने कश्मीर मुद्दे पर उसका साथ दिया था। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा, ‘यथास्थिति को बदलने वाली कोई कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए।’ खान चीन में चीन-पाकिस्तान आर्थिल गलियारे के तहत परियोजनाओं के विस्तार पर भी चर्चा करेंगे। इसके अलावा कृषि, औद्योगिक और सामाजिक आर्थिक क्षेत्रों में सहयोग पर भी वार्ता होगी। माना जा रहा है कि खान चीन-पाकिस्तान बिजनेस फोरम में हिस्सा लेंगे।