Home राजनीति दिल्ली के प्रदूषण पर प्रियंका गांधी ने जतायी चिंता, कहा साफ हवा...

दिल्ली के प्रदूषण पर प्रियंका गांधी ने जतायी चिंता, कहा साफ हवा हमारा हक




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली और देश के कई दूसरे हिस्सों में स्मॉग की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए सोमवार को कहा कि साफ हवा सभी लोगों का अधिकार है और प्रदूषण के खिलाफ मिलकर प्रयास करने होंगे. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘आज प्रदूषण के मुद्दे पर गंभीरता से सोचने की जरूरत क्यों है? दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, बनारस, लखनऊ समेत कई शहरों की हवा जहरीली बनी हुई है. इसी हवा में हमारे बच्चे स्कूल जाते-आते हैं.

इसी हवा में मजदूर और आम जन काम करने के लिए निकलते हैं. ‘ प्रियंका ने कहा, ‘1952 में लंदन में भीषण स्मॉग ने 12,000 लोगों की जान ली थी. शहर जाम हो गया था, लाखों लोग बीमार पड़ गए थे. इतनी बड़ी त्रासदी के बाद वहां साफ हवा के लिए क़ानून पास हुआ.’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हम जिस तरह अपनी ज़िंदगी को बेहतर बनाने के लिए तमाम काम करते हैं, जीवन बीमा लेते हैं, कसरत करते हैं, ठीक उसी तरह ही हमें एक कोशिश प्रदूषण के खिलाफ भी करनी होगी. साफ हवा हमारा हक है और हमारी जिम्मेदारी भी है.’