Home लाइफस्टाइल आपके बालों की हर एक समस्‍या का इलाज है गुलाबजल!

आपके बालों की हर एक समस्‍या का इलाज है गुलाबजल!


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

गुलाबजल से चेहरे के होने वाले कई सारे फायदों के बारे में तो आपने अक्सर सुना होगा। लेकिन क्या आपको मालूम है कि चेहरे को सॉफ्ट और ग्लोंइग बनाने वाला गुलाबजल बालों के लिए भी बेहद असरदर होता है। जी हां बालों से जुड़ी हर एक परेशानी का तोड़ भी गुलाबजल है। गुलाब जल में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण बालों को फंगल इंफेक्शन और डेंड्रफ को कम कर सकता है। इसके अलावा ये बालों को घने-लंबे करने में भी सहायक है।

1.जब टाइम न मिले ऑइलिंग का

आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम कई बार बालों की देखभाल करना भूल जाते हैं। जब कभी हमारे पास बालों में तेल लगाने का समय नहीं होता है। इससे बाल रुखे और बेजान हो जाते हैं। ऐसे में आप गुलाबजल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

2.दूर करें रुखापन

अपने बालों के मुताबिक गुलाबजल एक कटोरी में निकालें। रात को सोने से पहले इसे अपने बालों की जड़ों में अच्छी तरह से लगा लें। सुबह उठकर बालों में शैंपू कर लें। इससे बाल स्मूद और चमकदार लगेंगे।

3.दूर करता है बालों का चिपचिपापन

यदि आपके बालों में भी शैंपू करने के कुछ घंटे बाद ही चिचिपापन आ जाता है तो ऐसे में आप 3 चम्मच गुलाबजल,1 चम्मच शहद और आधा नींबू मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। तैयार मिश्रण को शैंपू से करीब 1 घंटा पहले बालों में लगा लें।

4.धूप से झुलसे हुए बालों के ल‍िए

चिलचिलाती धूप और गर्मी की वजह से बाल बेजान हो जाते है। ऐसे में नहाने जाने से 10 मिनट पहले 3 चम्मच गुलाबजल में 1 चम्मच शहरद मिलाकर पैक तैयार कर लें। अब इसे फिंगर से बालों पर अप्लाई करें। इसके 10 मिनट बाद शैंपू से धो लें। आपके डैमेज हेयर की समस्या काफी हद तक ठीक हो जाएगी।