Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें मुगल सम्राट औरंगजेब का ये सवाल पूछने पर Boycott हो रहा केबीसी,जानें...

मुगल सम्राट औरंगजेब का ये सवाल पूछने पर Boycott हो रहा केबीसी,जानें क्यों




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

टीवी के मशहूर शो केबीसी यूं तो हर एक हफ्ते चर्चा में आता रहता है।शो को अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे है।जिन्होनें एक बार फिर से इस शो में आकर खास तरह की पॉपुलेरिटी बटौरना शुर कर दी है।गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन अपने अंदाज से दर्शकों को टीवी पर बांधे रखते हैं। इसी बीच शो में अमिताभ बच्चन ने ऐसा सवाल पूछा जिससे सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क गए।जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल हो रहा है।

इस दौरान दरअसल हाल ही में प्रसारित एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से सवाल पूछा-जो कि है
इनमें से कौन से शासक मुगल सम्राट औरंगजेब के समकालीन थे? A.महाराणा प्रताप B.राणा सांगा C.महाराजा रणजीत सिंह D.शिवाजी

अब इस सवाल पर जमकर ना सिर्फ अमिताभ बच्चन बल्कि चैनल के साथ ये शो भी विवादों के साये में आ गया है।इस सवाल के आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स इसलिए भड़क उठे क्योंकि अमिताभ बच्चन ने ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ की जगह ‘शिवाजी’ कहा। यूजर्स ने लिखा कि यह मराठा योद्धा का अपमान है और शो के बायकॉट की मांग की। जिसकी वजह से ट्विटर पर लगातार #Boycott_KBC_SonyTv ट्रेंड कर रहा है।

इस सवाल की आलोचना करते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘एक क्रूर शासक को मुगल सम्राट कहा जा रहा है जबकि एक महान राजा को जिसने अपनी पूरी जिंदगी लोगों के लिए लगा दी उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज की जगह शिवाजी कहा जा रहा है। यह शर्मनाक है।’तो वही एक यूजर ने लिखा- ‘भारत बहादुर हिंदू राजाओं और योद्धाओं की भूमि है, जिन्होंने आक्रमण करने वालों से लड़ाई लड़ी।ऐसी महान हस्तियों का अपमान करने का किसी को अधिकार नहीं है।’

तो वही एक महिला यूजर ने सोशल मीडिया पर शो को बायकॉट करते हुए लिखा- छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम को आदर के साथ न लेना क्या ये सही है? वीर योद्धा का अपमान करना कितना शर्मनाक खुद से पूछ कर देखिए।हम सोते रहते है और इस तरह के वाक्य बढ़ते रहते है। जागो हिन्दू जागो हिन्दू धर्म के लिए हिन्दू राष्ट्र के लिए!जिस पर लगातार चर्चा हो रही है।