Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : सूने घर से जेवरात और टीवी उड़ाने वाला चढ़ा पुलिस...

छत्तीसगढ़ : सूने घर से जेवरात और टीवी उड़ाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

सूने घर का ताला तोड़ टीवी, मोबाइल, जेवर उड़ाने वाला चोर घटना के 11 दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा। संदेही ने हिरासत में आने के बाद अपना अपराध कबूल करने साथ चोरी का सामान भी पुलिस को सौंप दिया है। नक्सल मामलों के लिए सुर्खियों में रहने वाले दंतेवाड़ा में अब चोर भी सक्रिय हो गए हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र के चितालंका निवासी कोमंत सिंह के घर पर एक नवंबर को चोरी हुई थी। वह परिवार के साथ धमतरी गए थे। दो नवंबर को लौटने पर चोरी की जानकारी हुई। इसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में कराया था। इधर पुलिस ने संदेही लोगों पर निगरानी रखते मुखबिरों को सक्रिय कर दिया था। एक संदेही कृष्णा सेठी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसके कब्जे से चोरी की एक नग चांदी का चाबी गुच्छा, दो नग करधन, दो जोड़ी पायल, एक जोड़ी चूड़ी, 11 नग बिछिया, एक नग सोने का लॉकेट सहित 49 इंच का एलइडी टीवी और मोबाइल टेबलेट बरामद किया गया। कार्रवाई में उप निरीक्षक जितेंद्र ताम्रकर, प्रधान आरक्षक भूरेलाल शर्मा, प्रशांत सिंह और पंकज धर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरोपी को पुलिस ने जेल भिजवा दिया है।