Home जानिए सिर्फ विलेन की बदौलत फ्लॉप होते होते बच गई ये 5 फिल्में,...

सिर्फ विलेन की बदौलत फ्लॉप होते होते बच गई ये 5 फिल्में, NO.1 से थी इतिहास रचने की उम्मीद!




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

कुछ फिल्मों मे विलेन की वजह से हीरो को रोना भी पड़ जाता है और बहुत कुछ खोना भी पड़ जाता है. ऐसी फिल्में सिनेमाघरों मे खूब चलती है और दर्शक भी इन फिल्मों को खूब पसंद करते है. वैसे हम आपको 5 ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है जिसमें विलेन ने आखिरी तक हीरो को टक्कर दी थी. जबकि इस फिल्मों को फ्लॉप होने से बचाने में विलेन के खतरनाक किरदार का बहुत बड़ा हाथ था.

5. बाग़ी

इस फिल्म के अब तक दो पार्ट रिलीज़ हो चुके है, दोनों फिल्मों में टाइगर श्रॉफ लीड रोल मे नजर आये थे, वहीं लीडिंग एक्ट्रेस के रोल मे पहले पार्ट में श्रद्धा कपूर और दूसरे पार्ट में दिशा पाटनी को दिखाया गया था इनके अलावा खास बात है इस फिल्म में दिखाए गए विलेन.बाग़ी फिल्म में विलेन के तौर पर सुधीर बाबू थे.

वही दूसरे बाग़ी-2 में मनोज वाजपेयी, रणदीप हुड्डा और प्रतीक बब्बर को भी देखा गया था मगर फिल्म रिलीज से पहले दर्शकों को ये बिलकुल भी अंदाजा नही था कि फिल्म मे विलेन की भूमिका में मनोज वाजपेयी, प्रतीक बब्बर दिखेंगे या फिर रणदीप हुड्डा जबकि मेकर्स ने भी इसे सस्पेंस ही रहनें दिया. अगले साल बाग़ी-3 में लिए लीड विलेन के रोल में रितेश देशमुख दुखायी देंगे.

4. 2.0

एस. शंकर की इस फिल्म में अक्षय कुमार को निगेटिव भूमिका मे देखा गया था जबकि फिल्म में रजनीकांत ने लीड रोल निभाया था. असल में कहा जाए तो फिल्म अक्षय कुमार के निगेटिव किरदार की वजह से चली थी. लोगों ने अक्षय कुमार के इस अलग अवतार वाले रोल को खूब पसंद किया था, जिसकी वजह से फिल्म नें वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था.

3. मरजावां

इस फिल्म के हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा थे, जबकि विलेन के रोल में रितेश देशमुख को देखा गया था जिन्होंने फिल्म मे विष्णु नामक एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में विष्णु ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को आखिर तक जबरदस्त की टक्कर दी थी. फिल्म के आखिरी में विलेन की वजह से सिद्धार्थ मल्होत्रा को रोना भी पड़ गया था. इस फिल्म की सफलता पर विष्णु नामक विलेन की भूमिका निभाने वाले रितेश देशमुख का बड़ा हाथ है.

2. पद्मावत

फिल्म में शाहिद कपूर और रणवीर सिंह को अहम भूमिका मे देखा गया था. इस फिल्म में रणवीर सिंह ने खूंखार विलेन अलाउदीन खिलजी की भूमिका निभाई थी, जो फिल्म में शाहिद कपूर को ही धोखे से अपने कब्जे में कर लेता है और अंत में राजा रतन सिंह को मार भी देता है. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये फिल्म शाहिद कपूर से ज्यादा रणवीर सिंह की वजह से चर्चा मे रही थी. इस फिल्म से पहले शाहिद कपूर की पिछली कुछ फिल्में असफल साबित हुई थी, लेकिन रणवीर सिंह के कारण इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी. जिसकी वजह पद्मावत अभी तक रणवीर सिंह के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है.

1. साहो

इस फिल्म के बारे में तो सभी जानते है, क्योंकि फिल्म में बाहुबली फेम प्रभास देखने को मिली थी. फिल्म में चंकी पांडे ने विलेन की भूमिका निभाई थी. फिल्म में कई ऐसे सीन्स देखने को मिले थे, जिससे ये लगा फिल्म में चंकी पांडे हीरो से भी ज्यादा ताकतवर है. साहो जैसी असफल फिल्म को सफल बनाने में जितना प्रभास का हाथ था, उससे कहीं ज्यादा चंकी पांडे के खतरनाक विलेन अवतार का था. इस फिल्म नें 430 करोड़ का कारोबार किया था और फ्लॉप होने से बाल बाल बच गई थी जबकि इस फिल्म से बहुत बाहुबली जैसी इतिहास रचने की उम्मीद की जा रही थी.