आजतक आपने कई सारे बच्चों को देखा होगा लेकिन आज हम आपको जिस अनोखे बच्चे के बारे में बताने जा रहे हैं उसके बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे । आज हम आपको जिस बच्चे के बारे में बताने जा रहे हैं दरअसल, वो धीरे धीरे पत्थर का होता जा रहा है । जी हां, इस बच्चे का पूरा नाम मेंहदी हसन है इस बच्चे को एक अजीबोगरीब बीमारी ने घेर लिया है। जिसका इलाज अभी तक नहीं मिल पाया है । इस बीमारी के चलते उसका शरीर पत्थर में बदल जाता है । उसकी हालत ऐसी है कि वो ना तो कुछ छू पाता है और न ही चल-फिर सकता है । उसकी त्वचा धीरे-धीरे सख्त होती जा रही है ।
उसके पिता एक कैब ड्राइवर है और मां जहानरा बेगम घर पर रहकर उसकी देखभाल करती हैं । मेंहदी की मां ने बताया है कि, उसका बेटा कपड़े तक नहीं पहन पाता, क्योंकि उससे उसे चुभन होती है । पूरा दिन घर में बंद रहता है । वो ना तो खेल सकता है और ना ही पढ़ लिख पा रहा है । स्कूल से भी उसे निकाल दिया है क्योंकि दूसरे बच्चे उसको देखकर डर जाते हैं ।
जब वो 12 दिन का था तो उसके शरीर पर हमने दाना देखा । हमने सोचा कि मच्छर के काटने से हुआ है, लेकिन धीरे-धीरे वो फैलता चला गया। उसके पैर सख्त होते चले गये, शरीर पर सख्त परत जमने लगी। हमने कई डॉक्टरों से इलाज करवाया, लेकिन कोई उसका इलाज नहीं कर पाया ।